शिमला:आईजीएमसी अस्पताल में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं और अस्पताल प्रशासन मूक बना हुआ है. ऐसे में अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मियों की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. आईजीएमसी में एक महिला का बैग चोरी होने का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. इसमें एक व्यक्ति किसी महिला का बैग लेकर आया और एक कोना देखकर बैग में रखे पर्स से नकदी निकाल ली. आरोपी बैग को फेंक कर मौके से फरार हो गया.
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा शख्स आईजीएमसी का ही पूर्व सुरक्षा कर्मी है, जिसे कोविड के दौरान अच्छा व्यवहार ना होने के चलते नौकरी से निकाल दिया गया था.
जानकारी के मुताबिक मई माह में कुमारसैन से अपना उपचार कराने आईजीएमसी शिमला आई एक 65 वर्षीय महिला के बैग से पर्स में रखे हुए 13 हजार रुपये चोरी हुए थे जिसमें नकदी के अलावा अन्य जरूरी दस्तावेज भी थे.