नई दिल्ली: वैसे तो हरियाणा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई है. लेकिन उम्मीदवारों के नामों पर मंथन लगातार जारी है तो वहीं स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी तैयारी की जा रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) राज्य विधानसभा चुनावों के लिए बुधवार को उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है. पार्टी मुख्यालय में हरियाणा की सीटों को लेकर बुधवार को लंबी बैठक चली जिसमे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा ,संगठन मंत्री बीएल संतोष के अलावा,हरियाणा के प्रभारी बिप्लब देब,सह प्रभारी सुरेंद्र नागर,चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान शामिल हुए.
हालांकि भाजपा कि, हरियाणा को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो चुकी है लेकिन पार्टी ने पहली लिस्ट भी जारी नही की है. अंदरखाने खबर ये भी है कि पार्टी जेजेपी के लिस्ट का इंतजार कर रही थी जो अब आ चुकी है और पार्टी जल्दी ही लगभग 50 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है.
बुधवार को जब पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने राहुल गांधी से मुलाकात की उसके बाद से ये भी चर्चा हो रही कि भाजपा अब अपनी रण नीतियों में भी बदलाव कर सकती है. सूत्रों की माने तो चर्चा ये भी है कि कांग्रेस बजरंग पुनिया को झज्जर के बदली से और जुलाना या चरखी दादरी से विनेश फोगाट को चुनाव में उतार सकती है.