पाकुड़: सदर प्रखंड के गोपीनाथपुर गांव में आज पश्चिम बंगाल के कृष्टोनगर गांव के ग्रामीणों ने हमला कर दिया. उपद्रवियों ने गोपीनाथपुर गांव पर जबरदस्त बमबारी एवं फायरिंग भी की. उपद्रवियों ने एक मकान में आग लगा दी और उसके बाद पथराव किया. गोपीनाथपुर के ग्रामीण किसी तरह जान बचाकर भागे.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस पर भी पथराव और बम से प्रहार किया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग भी की, लेकिन स्थिति गंभीर होते देख पुलिस पीछे हट गयी. स्थिति अनियंत्रित देख पुलिस अधिकारियो ने इसकी सूचना एसपी को दी. सूचना मिलते ही एसपी प्रभात कुमार, एसडीएम प्रवीण केरकेट्टा, डीडीसी शाहिद अख्तर, सभी थानों के थानेदार अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंचे.
उधर पश्चिम बंगाल शमशेरगंज थाना के अलावा कई थानों की पुलिस पहुंची परंतु उपद्रावियों पर काबू पाने में असफल रही. पश्चिम बंगाल की पुलिस अपने इलाके के लोगों को भगाने का प्रयास कर रही है तो पाकुड़ जिले की पुलिस अपने इलाके में कैंप कर रही है ताकि बंगाल से कोई प्रवेश न कर सके. समाचार भेजे जाने तक पश्चिम बंगाल की ऒर से उपद्रवी लगातार फायरिंग कर रहे हैं. कई लोगों के घायल होने के समाचार मिले हैं. हालांकि इसकी पुष्टि किसी ने नहीं की है.