मिर्जापुर: बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा रविवार को मिर्जापुर के प्रसिद्ध विंध्याचल धाम पहुंचे और मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन किए. बाद में मीडिया कर्मियों से बातचीत में सिन्हा ने आरजेडी पर जमकर साधा निशाना साधते हुए कहा कि, इस बार बिहार की जनता जो परिवारवादी जमींदारी बढ़ाना चाहते थे. उन्माद पैदा करने का प्रयास कर रहे थे. उन्हें बिहार की जनता ने नकार दिया है. बिहार में परिवार की जमींदारी समाप्त होने जा रही है.
लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए सिन्हा ने कहा कि, जो भ्रष्टाचार के बड़े नायक हैं, इनके बड़े बड़े शिष्य भी अब देश में पैदा हो गए हैं, केजरीवाल इनके शिष्य हो गए हैं. ऐसे लोगों को इस बार जनता सबक सिखा देगी. जिसको उत्तराधिकारी बनाए हैं अकूत संपत्ति जनता की गाढ़ी कमाई को लूट कर दिए हैं चार्टर्ड विमान में बर्थडे मनाते हैं उसका भी हिसाब किताब जनता कर रही है.
वहीं एक्जिट पोल में बिहार में NDA की सीट कम होने पर कहा की, सीट कम नहीं होगी बल्कि बढ़ेगी ही. बिहार की जनता का आशिर्वाद मिलेगा,परिवारवाद हारेगा. बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि, ये सोने के चम्मच को लेकर पैदा हुए हैं, जमीनी सच्चाई भी नहीं जानते हैं, जनता के भावनाओं को हवा हवाई में रखते है. यह हवाई नेता हैं. बिहार की जनता जो जमीन से जुड़ा है, जो जनता की सेवक के भाव से काम करता है, उसी को आशीर्वाद मिलेगा.