श्रीनगर की सड़क पर रात में दिखा गुलदार (Video- Vehicle Rider) श्रीनगर: शहर में गुलदारों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यहां आए दिन कहीं ना कहीं गुलदार लोगों को दिखाई पड़ रहे हैं. हालत ये है कि गुलदार मानवीय बस्तियों में आकर लोगों पर जानलेवा हमला तक कर रहे हैं. शुक्रवार की शाम श्रीनगर में एक ढाई साल के बच्चे की जान गुलदार ने ले ली थी.
तब से श्रीनगर में लोगों के दिलों में गुलदार का खौफ है. ताजा घटनाक्रम में गंगा दर्शन बैंड की तरफ एक बार फिर लोगों को गुलदार दिखाई पड़ा है. यहां कुछ युवा अपने वाहन से जा रहे थे. तभी सड़क पार करते हुए गुलदार दिखाई पड़ गया. रात में सड़क पर घूमते गुलदार का वीडियो भी युवाओं द्वारा बनाया गया है.
श्रीनगर में गुलदार पकड़ने के लिए 3 पिंजरे लगाए गए हैं (Photo- ETV Bharat) वहीं दूसरी तरफ वन विभाग भी श्रीनगर में गुलदार को पकड़ने की कोशिश कर रहा है. यहां तीन जगहों पर वन विभाग ने तीन पिंजरे भी लगाए हुए हैं. इसके साथ साथ ही 7 ट्रैप कैमरों की मदद से गुलदार की चहल कदमी पर वन विभाग नजर बनाये हुए है. 15 सदस्यों की टीम भी श्रीनगर एरिया में गश्त कर रही है. इसके बावजूद भी गुलदार वन विभाग के पिंजरों में कैद नहीं हो रहा है.
बताते चलें कि श्रीनगर में 6 महीने में गुलदार 4 बच्चों पर किया हमला कर चुका है. 5 फरवरी 2024 को श्रीनगर ग्लास हाउस की तरफ 4 साल के अयान को गुलदार ने निवाला बना लिया था. 4 फरवरी की रात को ग्वाड़ गांव के 11 साल के अंकित को गुलदार ने मार डाला था. 5 अप्रैल को श्रीकोट की रहने वाली 7 साल की सिया पर गुलदार ने जानलेवा हमला कर दिया था. गुलदार के घातक हमले का अंदाजा से बात से लगाया जा सकता है कि सिया आज भी कोमा में है. 17 मई को ढाई साल के सूरज पर गुलदार ने हमला करके उसकी जान ले ली थी.
गुलदार की गतिविधियां कैद करने के लिए ट्रैप कैमरे भी लगे हैं (Photo- ETV Bharat) इससे पहले 22 फरवरी को चौरास इलाके में गुलदार ने एक ही दिन में 9 लोगों पर ताबड़तोड़ हमला किया था. इससे हड़कंप मच गया था. गुलदार के हमले में 5 महिलाएं और 4 वनकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. हालांकि हमलावर गुलदार मारा गया था. वन क्षेत्राधिकारी नागदेव, ललित मोहन नेगी ने बताया कि तीन जगहों पर गुलदार को पकड़ने के लिए ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं. 7 ट्रैप कैमरों की मदद से गुलदार की गतिविधियों को वॉच किया जा रहा है. इसके साथ भी 15 सदस्यीय क्विक रिस्पॉन्स टीम को भी श्रीनगर में तैनात किया गया है. जल्द गुलदार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:
श्रीनगर में ढाई साल के बच्चे को आंगन से उठा ले गया गुलदार, सुबह झाड़ियों में मिला शव
श्रीनगर में 7 साल की सिया को आंगन से उठा ले जाने वाला गुलदार पिंजरे में कैद, बच्ची हायर सेंटर रेफर