उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

WATCH: मसूरी में गुत्थमगुत्था हुए दारोगा और टैक्सी चालक, गुस्सा शांत हुआ तो कोतवाली में किया समझौता - Daroga and taxi driver fight - DAROGA AND TAXI DRIVER FIGHT

Fight between sub inspector and taxi driver in Mussoorie मसूरी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक टैक्सी ड्राइवर और दारोगा गुत्थमगुत्था हो गए. लोग समझ नहीं पाए कि मामला क्या है. जब इस घटना का वीडियो सामने आया तो तब असल बात पता चली. दरअसल राजस्थान से आए टैक्सी चालक ने नो पार्किंग में टैक्सी खड़ी की थी. दारोगा ने उससे वहां से टैक्सी हटाने को कहा तो चालक तैश में आ गया. उसने दारोगा के साथ ऐसी हरकत कर दी कि दरोगा अपना धैर्य खो बैठा.

Fight between sub inspector and taxi driver
मसूरी मारपीट (Photo- Local Public)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 24, 2024, 1:30 PM IST

Updated : Jun 24, 2024, 2:16 PM IST

मसूरी मारपीट वीडियो (Video- Local Public)

मसूरी: पुलिस दारोगा द्वारा एक टैक्सी ड्राइवर के साथ की जा रही धक्का-मुक्की और मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि मसूरी-देहरादून मार्ग पर पद्मिनी होटल के निकट एक टैक्सी इनोवा कार नो पार्किंग पर खड़ी हुई थी. जिस पर ट्रैफिक दारोगा मौके पर पहुंचे और नो पार्किंग पर गाड़ी खड़ी किए जाने पर कार्रवाई करने लगे.

दारोगा ने टैक्सी चालक को नो पार्किंग से टैक्सी हटाने के लिये कहा. बताया जा रहा है कि टैक्सी चालक द्वारा विरोध कर दारोगा के साथ अभ्रदता की गई. टैक्सी चालक द्वारा दारोगा की मोटर बाइक की चाबी छीन कर खाई में फेंक दी गई. इस पर दारोगा ने भी अपना आपा खो दिया. इसी को लेकर दारोगा और टैक्सी चालक के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई. दारोगा और टैक्सी ड्राइवर की धक्का-मुक्की का वीडियो किसी राह चलते हुए व्यक्ति ने बना लिया.

मामले का संज्ञान लेते हुए मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी द्वारा अपर निरीक्षक योगेन्द्र सिंह और टैक्सी चालक अमर सिंह निवासी राजस्थान को कोतवाली पर लाया गया. जहां पर टैक्सी चालक द्वारा अपनी गलती का एहसास किया गया. टैक्सी चालक द्वारा बताया गया कि वो पारिवारिक परिस्थितियों के कारण तनावग्रस्त था. इस वजह से उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. इस कारण उसने दारोगा के साथ अभद्रता कर दी.

कोतवाल ने बताया कि दारोगा और टैक्सी चालक दोनों के बीच आपस में समझौता हो गया. दोनों ने कानूनी कार्रवाई न किए जाने के बात कही है. पुलिस दारोगा और टैक्सी चालक के बीच हुए विवाद के वीडियो का संज्ञान लेते हुए मसूरी सीओ अनुज आर्य द्वारा तत्काल प्रभाव से दारोगा योगेंद्र सिंह को अग्रिम आदेशों तक मसूरी की ड्यूटी से हटा दिया गया है. उनका कहना है कि अगर टैक्सी चालक द्वारा दारोगा के साथ अभद्रता की गई थी, तो दारोगा को धक्का मुक्की करने के बजाय उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए थी.

उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह पंवार ने कहा कि मसूरी में पुलिस दारोगा के द्वारा टैक्सी चालक के साथ की गई मारपीट और धक्का मुक्की दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होने कहा कि अक्सर देखा जा रहा है कि पुलिसकर्मी टैक्सी चालकों के साथ अभद्रता करते हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मसूरी में टैक्सी चालक के साथ हुई घटना की जांच होनी चाहिए. धक्का मुक्की कर रहे दारोगा के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिये. उन्होंने कहा कि दारोगा और टैक्सी चालक के बीच हो रहे विवाद के वीडियो से पर्यटन पर भी असर पडता है.

ये भी पढ़ें:मसूरी में महिला टूरिस्ट ने जमकर किया हंगामा, कर्मचारियों के साथ की गाली गलौच, दारोगा को भी नहीं बख्शा

Last Updated : Jun 24, 2024, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details