चकदाह (प.बंगाल):संदेशखाली दो ब्लॉक के भाजपा मंडल अध्यक्ष गंगाधर कयाल का कथित रूप से एक वीडियो शनिवार से वायरल हो रहा है, जिसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. वीडियो में कथित रूप से कयाल को यह कहते सुना जा रहा है कि विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के इशारे पर दुष्कर्म और हथियारों की बरामदगी के कई फर्जी मामले दर्ज किए गए थे. यह सब बशीरहाट लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मजबूत बनाने के लिए हुआ. हालांकि वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
वीडियो वायरल होने के बाद लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान से तीन दिन पहले तृणमूल कांग्रेस बीजेपी पर निशाना साध रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बीजेपी पर जमकर बरसीं. राणाघाट लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी ने अपने चिरपरिचित अंदाज में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'संदेशखाली पर अच्छा ड्रामा किया...असली जानकारी लीक हो गई है.'
उन्होंने संदेशखाली के स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो का हवाला देते हुए पूरी घटना को 'भाजपा द्वारा रचा गया नाटक' करार दिया. वहीं, ममता ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर लगे छेड़छाड़ के आरोपों के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है. चकदाह की जनसभा से ममता बनर्जी बोलीं, 'संदेशखाली में अच्छा नाटक रचा गया. असली तथ्य लीक हो गए हैं. बीजेपी ने जो ड्रामा रचा है, मैं बहुत पहले से कह रही हूं.'
पीएम पर साधा निशाना :ममता ने उस वीडियो को एक टूल की तरह इस्तेमाल किया. इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के समक्ष एक अस्थायी महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ का मामला उठाया. जिसके आधार पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.
ममता ने कहा कि 'मोदीबाबू ने खाली संदेशखाली के बारे में 'संदेश' दिया. आपके राज्यपाल ने राजभवन में एक महिला से छेड़छाड़ की. आप (मोदी) रात बिताने के बाद चले गए, आपने अपने राज्यपाल के बारे में क्या किया? क्या आप उनके बारे में जिक्र करेंगे?'