नई दिल्ली: भाजपा ने गुरुवार को गांधी परिवार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वायनाड से प्रियंका गांधी वाड्रा का नामांकन वंशवादी राजनीति की जीत और योग्यता की हार है. भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रियंका गांधी के चुनावी हलफनामे में संपत्ति की घोषणा में विसंगतियों का भी आरोप लगाया.
उन्होंने गांधी परिवार पर दलित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को कलेक्टर कार्यालय के अंदर नामांकन दाखिल करने की अनुमति न देकर उनका 'अपमान' करने का आरोप लगाया. उन्होंने केरल की वायनाड सीट से प्रियंका गांधी के नामांकन पर कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि यह गांधी परिवार के भ्रष्टाचार और वंशवादी राजनीति की जीत और योग्यता की हार है.
भाटिया ने दावा किया कि प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा अपने चुनावी हलफनामे में घोषित संपत्ति उनकी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति से बहुत कम है. उन्होंने कहा कि चुनावी हलफनामे में रॉबर्ट वाड्रा द्वारा घोषित संपत्ति आयकर विभाग की मांग से कम है. आयकर विभाग द्वारा की गई कुल मांग 75 करोड़ रुपये है.