नई दिल्लीः इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) का 37वां दीक्षांत समारोह मंगलवार को मैदानगढ़ी स्थित मुख्य परिसर में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने समारोह को संबोधित करते हुए डिग्री व डिप्लोमा प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी. उन्होंने छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षांत समारोह कभी न भूलने वाला पल बताया. उन्होंने कहा कि आप सभी की मेहनत और पुरुषार्थ से ही देश आगे बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें: इग्नू और केन्या ओपन यूनिवर्सिटी ने किया समझौता, शिक्षा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाएंगे सहयोग
उन्होंने युवाओं से भारत को विकसित राष्ट्र बनाने अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. दीक्षांत समारोह के दौरान उपराष्ट्रपति ने क्लिक कर डिजिटल माध्यम से देश भर में स्थित इग्नू के सभी 69 क्षेत्रीय केंद्रों से पढ़ाई पूरी करने वाले तीन लाख आठ हजार 605 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की.
इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को गोल्ड और सिल्वर मेडल भी प्रदान किए. यह डिग्री सीधे छात्रों के डिजिलॉकर में ऑनलाइन भेजी गई. इसके बाद छात्रों को डिजिलॉकर का पासवर्ड भी दिया गया. इसके बाद छात्र-छात्राएं कहीं भी दाखिले के लिए या नौकरी के लिए जरूरत पड़ने पर डिजिलॉकर से ही डिग्री का इस्तेमाल कर सकेंगे. उन्हें अपने साथ हार्ड कॉपी के रूप में हाथ में डिग्री लेकर नहीं जाना पड़ेगा.