दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इग्नू के 37वें दीक्षांत समारोह में बोले उपराष्ट्रपति, भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवा निभाएं अपनी भूमिका - 37th convocation of IGNOU

IGNOU 37th convocation: इग्नू के मैदानगढ़ी स्थित मुख्य परिसर में मंगलवार को 37वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि युवा भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी भूमिका निभाएं.

इग्नू का 37वां दीक्षांत समारोह
इग्नू का 37वां दीक्षांत समारोह

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 20, 2024, 2:58 PM IST

नई दिल्लीः इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) का 37वां दीक्षांत समारोह मंगलवार को मैदानगढ़ी स्थित मुख्य परिसर में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने समारोह को संबोधित करते हुए डिग्री व डिप्लोमा प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी. उन्होंने छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षांत समारोह कभी न भूलने वाला पल बताया. उन्होंने कहा कि आप सभी की मेहनत और पुरुषार्थ से ही देश आगे बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें: इग्नू और केन्या ओपन यूनिवर्सिटी ने किया समझौता, शिक्षा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाएंगे सहयोग

उन्होंने युवाओं से भारत को विकसित राष्ट्र बनाने अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. दीक्षांत समारोह के दौरान उपराष्ट्रपति ने क्लिक कर डिजिटल माध्यम से देश भर में स्थित इग्नू के सभी 69 क्षेत्रीय केंद्रों से पढ़ाई पूरी करने वाले तीन लाख आठ हजार 605 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की.

इग्नू का 37वां दीक्षांत समारोह

इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को गोल्ड और सिल्वर मेडल भी प्रदान किए. यह डिग्री सीधे छात्रों के डिजिलॉकर में ऑनलाइन भेजी गई. इसके बाद छात्रों को डिजिलॉकर का पासवर्ड भी दिया गया. इसके बाद छात्र-छात्राएं कहीं भी दाखिले के लिए या नौकरी के लिए जरूरत पड़ने पर डिजिलॉकर से ही डिग्री का इस्तेमाल कर सकेंगे. उन्हें अपने साथ हार्ड कॉपी के रूप में हाथ में डिग्री लेकर नहीं जाना पड़ेगा.

बता दें कि दिल्ली में इग्नू के मुख्य परिसर के अलावा देश में स्थित सभी क्षेत्रीय केंद्रों में भी आज ही दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. वहां भी छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान किए गए. उल्लेखनीय है कि इग्नू में दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से 200 से ज्यादा स्नातक और स्नातकोत्तर के कोर्स चलते हैं. उनमें साल में दो बार दाखिले होते हैं. एक बार जुलाई सत्र में और दूसरी बार जनवरी सत्र में.

इस समय भी इग्नू में जनवरी सत्र में दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है जो 29 फरवरी तक चलेगी. इग्नू राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को अमल में लाने वाला एक अग्रणी विश्वविद्यालय है. इग्नू ने ही सबसे पहले अग्निवीरों के लिए एक डिग्री कोर्स की शुरुआत की है, जिसमें नौकरी के साथ ही अग्निवीर डिग्री भी हासिल कर सकते हैं.

किस कक्षा के कितने छात्रों को मिली डिग्री

स्नातक 1,24,403
स्नातकोत्तर 1,25025
डिप्लोमा 45,858
सर्टिफिकेट 13201
पीएचडी 117
एमफिल 1


ये भी पढ़ें: इग्नू में 16 जनवरी को जॉब मेले का आयोजन, जानिए किस किस के लिए है नौकरी का मौका


ABOUT THE AUTHOR

...view details