रांचीःविश्व हिन्दू परिषद ने दुनिया के 33 देशों में संगठन को विस्तार देने में सफलता हासिल की है. केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने रांची के प्रांत और जिला पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्थापना के 60 साल की पूर्णता पर संगठन को उस स्वरूप में पहुंचाना है, जिसका लक्ष्य कार्यकर्ताओं ने लिया है.
सेवा कार्यों के विस्तार का संकल्प लेकर संगठन से हिन्दू समाज को जोड़ेंः मिलिंद परांडे
रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित ग्रीन एकर्स होटल में पदाधिकारियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद संपूर्ण हिन्दू समाज का संगठन है. इस भाव को जागृत करते हुए हर वर्ग को जोड़ना है. गांव-गांव में सेवा कार्यों के विस्तार का संकल्प लेकर हिन्दू समाज को जोड़ना है.
विहिप की स्थापना दिवस पर झारखंड में भी होंगे कई कार्यक्रम
उन्होंने कहा कि विहिप की स्थापना दिवस पर हिंदू समाज के हर वर्ग को जोड़ते हुए देश के 9000 प्रखंडों में भव्य कार्यक्रम करने की योजना है. झारखंड में भी सभी प्रखंड में विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस पर बड़े कार्यक्रम किए जाएंगे. इसके लिए कार्यकर्ताओं को योजना बनाकर काम करना होगा.
आरएसएस के प्रांत प्रचारक बैठक में शामिल होने रांची पहुंचे थे मिलिंद परांडे
दरअसल, विहिप के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे पिछले दिनों रांची में आयोजित आरएसएस के अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक की बैठक में भाग लेने रांची आए थे. रांची से मुंबई लौटने के क्रम में उन्होंने विहिप के पदाधिकारियों के साथ संगठन के आगे की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की.
बैठक में ये भी थे मौजूद
बैठक में क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल, प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत, प्रांत उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव,सुनील गुप्ता, रेखा जैन, प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र, प्रांत सहमंत्री रंगनाथ महतो ,प्रांत धर्माचार्य संपर्क प्रमुख युगल किशोर प्रसाद, प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख कृष्ण कुमार झा, प्रांत मातृशक्ति प्रमुख दीपारानी कुंज, प्रांत विशेष संपर्क सह प्रमुख प्रिंस अजमानी, प्रांत मंदिर अर्चक सहप्रमुख मनोज पांडे, कमल अग्रवाल, रेणु अग्रवाल, रवि शंकर राय समेत अन्य उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें-
रांची में आरएसएस की बैठक के बाद राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर बोले, युवाओं में आरएसएस के प्रति बढ़ रहा है क्रेज - RSS Meeting In Ranchi
आरएसएस की तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक आज से रांची में शुरू, संघ प्रमुख के देशभर में प्रवास विषय पर भी होगी चर्चा - RSS Prant Pracharak meeting
नगड़ी में हुई घटना को लेकर सीपीएम ने विहिप और बजरंग दल पर लगाया साजिश रचने का आरोप, कहा- सुनियोजित थी घटना