नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने बांग्लादेश में हिंदू कॉरिडोर बनाने की मांग उठाई है. वीएचपी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर सिविल सोसायटी के साथ मार्च भी निकाला था और बांग्लादेश के उच्चायोग को ज्ञापन सौंपा था. अब वीएचपी ने ये मांग उठाई है कि भारत सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र के माध्यम से ये मांग करे कि वहां एक हिंदू कॉरिडोर बनाया जाए ताकि वहां के हिंदुओं की सुरक्षा हो सके.
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में वीएचपी प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा के लिए वहां हिंदू कॉरिडोर बनाया जाए ताकि हिंदुओं की सुरक्षा की जा सके. वीएचपी का मानना है कि पलायन कोई विकल्प नहीं, अगर पलायन करते हैं या वहां से भारत सरकार द्वारा हिंदुओं को यहां लाया जाता है तो बाकी देशों में भी हिंदुओं का पलायन शुरू हो सकता है इसलिए वहां रह रहे हिंदुओं को उनके हक की जमीन दी जाए. विश्व हिंदू परिषद की तरफ से ये मांग उठाई गई है.
सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि भारत सरकार से भी वो आग्रह करेगी कि इस मामले में वो संयुक्त राष्ट्र से भी हस्तक्षेप करने की मांग उठाए और उनकी मांगों की तरफ ध्यान दे.