हरिद्वार:उत्तराखंड में मॉनसून की एंट्री हुए 24 घंटे ही हुए हैं और शुरुआती दिनों की बारिश ने ही 'हाहाकार' मचा दिया है. बारिश से नदी-नाले उफान पर आ चुके हैं. कई जगह जलभराव ने लोगों की परेशानियों को दोगुना कर दिया है. बारिश के कारण कई जगह पेड़ गिरने की घटनाएं भी रिकॉर्ड की गई हैं. उधर हरिद्वार में ऐसी बारिश हुई कि पार्किंग में खड़े वाहन गंगा नदी में बह गए. गाड़ियों के बहने से लोगों में चीख पुकार मच गई. गमीनत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई.
सूखी नदी हुई पानी-पानी:हरिद्वार में मॉनसून की पहली बारिश से ही खड़खड़ी श्मशान घाट के पीछे सूखी नदी में काफी बड़ी मात्रा में पानी आ गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि सूखी नदी में खड़े वाहन एक-एक करके बहने लगे. बारिश का पानी धीरे-धीरे वाहनों को भी गंगा नदी में अपने साथ ले जाने लगा. इन वाहनों में कारें, डम्पर और बसें शामिल थीं. हर ओर गाड़ियां पानी में बहती नजर आ रही थीं. ये नजारा देख लोगों के बीच चीख पुकार मच गई. हालांकि, गनीमत रही कि वाहनों में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. गंगा में बहने के बाद कई वाहन हरकी पैड़ी तक भी पहुंच गए.