वाराणसी : श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के फेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया गया है. फेसबुक अकाउंट के स्टेटस पर हैकर्स ने अश्लील तस्वीर लगा दी हैं. जिसके पास हड़कंप मचा हुआ है. मंदिर प्रशासन इस पूरे मामले की जांच करते हुए इसे हैकर्स के चंगुल से बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है. मंदिर प्रशासन की तकनीकी टीम इस पर कार्य कर रही है और इस संदर्भ में पुलिस की टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही है.
साइबर क्राइम एक्सपर्ट इस पूरे मामले को हैंडल कर रहे हैं और पुलिस मामले की जांच में भी जुट गई है. इसके पहले वाराणसी नगर निगम समेत वाराणसी पुलिस कमिश्नर वाराणसी के जिला अधिकारी और कई अन्य अधिकारियों के अकाउंट को भी हैक किया जा चुका है. दरअसल आपसे कुछ देर पहले से काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के फेसबुक अकाउंट को हैकर्स ने हैक किया है. इस अकाउंट को हैक करने के बाद फेसबुक पर लगातार अश्लील तस्वीरें शेयर की जा रही हैं.