उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

होली से पहले उत्तराखंड को मिलने जा रहा दूसरी वंदे भारत, 12 मार्च से देहरादून-लखनऊ के बीच दौड़ेगी ट्रेन - Vande Bharat Express

Vande Bharat Express उत्तराखंडवासियों से अच्छी खबर है. क्योंकि रेलवे ने देहरादून से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन को मंजूरी दे दी है. 12 मार्च से देहरादून से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ेगी. इससे पहले रेलवे ने उत्तराखंड को दिल्ली और देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 8, 2024, 5:40 PM IST

देहरादून:लोकसभा चुनाव 2024 से पहले रेलवे उत्तराखंड को एक और सौगात देने जा रहा है. उत्तराखंड को दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है, जिसका संचालन उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से यूपी की राजधानी लखनऊ के बीच किया जाएगा. देहरादून से लखनऊ के बीच शुरू होने वाली ट्रेन का संचालन 12 मार्च से किया जाएगा.

भारतीय रेलवे ने देहरादून से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन के संचालक को मंजूरी दे दी है. खास बात यह है कि इसका संचालन इस महीने (मार्च) की 12 तारीख से किया जाएगा. वंदे भारत ट्रेन के संचालन के लिए देहरादून रेलवे वाणिज्य अधिकारी एसके अग्रवाल के पास बाकायदा नोटिफिकेशन भी पहुंच गया है.

देहरादून से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन के 6 स्टॉपेज रखे गए है. सप्ताह में 6 दिन ये ट्रेन चलेगी. वंदे भारत ट्रेन लखनऊ से सुबह 5:15 पर चलेगी, जो आलमनगर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद और हरिद्वार होते हुए दोपहर को करीब 1:40 देहरादून पहुंचेगी. इसके बाद दोपहर को ही 2:25 बजे ये ट्रेन देहरादून से लखनऊ के लिए रवाना होगी. इस ट्रेन के लखनऊ पहुंचने का समय रात को 10.40 बजे का होगा.

वंदे भारत ट्रेन चलने के बाद देहरादून और लखनऊ के बीच सफर करने वाले यात्रियों की काफी सहूलियत होगी. देहरादून से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर रेलवे ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. होली से पहले वंदे भारत ट्रेन देहरादून से लखनऊ बीच पटरी पर दौड़ती हुई नजर आएगी. इससे पहले रेलवे ने दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से देहरादून के बीच वंदे भारत की शुरुआत की थी. .

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details