देहरादून: उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और हरियाणा की रोहतक एसटीएफ की संयुक्त टीम ने देहरादून में भर्ती परीक्षाओं में नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में संयुक्त टीम ने गिरोह के एक सदस्य को हरियाणा के कैथल जिले के गिरफ्तार किया है. हालांकि इस गिरोह के दो सदस्य पहले ही जेल जा चुके है. उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने मामले का खुलासा किया.
उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि बीते साल 2023 में 17 सितंबर को देहरादून की कोतवाली पटेल नगर में भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून के अधिकारी डॉक्टर सुरेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी.
उन्होंने अपनी शिकायत में बताया था कि भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून की मल्टी टास्किंग स्टाफ (एसटीएस) की परीक्षा पटेलनगर के राजाराम मोहन राय पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई थी. परीक्षा दो पारी में थी. दूसरी पारी में दो अभ्यर्थियों की गतिविधि संदिग्ध लगी, जिसके बाद उनकी चेकिंग की गई तो उनके काम में छोटा इयर फोन और छाती पर कमीज के नीचे कैमरा युक्त इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिली.
इसके अलावा मेज के नीचे भी एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस छिपाई गई थी, जिस सिम लगा हुआ था. जिसके बाद कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया और मौके से दो अभ्यर्थियों नवराज और प्रदीप निवासी जींद हरियाणा को गिरफ्तार कर जेल भेजा.