हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

"हरियाणा में कांग्रेस सिर्फ एक व्यक्ति की जेब में रहती है",भाजपा-कांग्रेस के बीच धर्मयुद्ध, जींद में गरजे उत्तराखंड CM - Pushkar Singh Dhami in Jind - PUSHKAR SINGH DHAMI IN JIND

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत जींद पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व सीएम हुड्डा और कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि यह चुनाव भाजपा-कांग्रेस में धर्मयुद्ध है. साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सिर्फ एक व्यक्ति की जेब में रहती है.

PUSHKAR SINGH DHAMI IN JIND
PUSHKAR SINGH DHAMI IN JIND (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 30, 2024, 10:58 PM IST

जींद: देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपमंडल के सबसे बड़े गांव मुआना में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी महिला और दलित विरोधी पार्टी है. इस विधानसभा चुनाव में एक दलित सांसद बेटी चुनाव लड़ना चाहती थीं, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उन्हें चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया है. क्योंकि हरियाणा में पूरी पार्टी एक व्यक्ति की जेब में रहती है. आज कांग्रेस पार्टी की मर्यादाएं इस कदर गिर चुकी है कि उन्होंने उस दलित बेटी पर अभद्र टिप्पणियां कराकर बार-बार अपमानित करने का काम किया है.

धामी सोमवार को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है और वह सिर्फ और सिर्फ एक परिवार तक सिमटकर रह गई है. कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं की नस-नस में परिवारवाद और भ्रष्टाचार दौड़ता है. उन्होंने कहा कि हजारों साल पहले हरियाणा की कुरूक्षेत्र की भूमि पर धर्मयुद्ध लड़ा गया था. ठीक उसी प्रकार से इस विधानसभा चुनाव के रूप में भाजपा व कांग्रेस पार्टी के बीच एक प्रकार से धर्म युद्ध चल रहा है. इस धर्मयुद्ध में न्याय की जीत के लिए लोगों को भारतीय जनता पार्टी के साथ फिर से खड़े होने की जरूरत है. प्रदेश को भ्रष्टाचार, जातिवाद व परिवारवाद से बचाना है तो प्रदेश में तीसरी बार भाजपा का शासन कायम करना होगा.

2014 से पहले पर्ची-खर्ची का खेल चलता था : उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले प्रदेश में पर्ची व खर्ची का खेल चलता था, लेकिन भाजपा शासन में डेढ़ लाख युवाओं को बिना खर्ची व पर्ची के नौकरियां प्राप्त हुईं. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अभी तो चुनाव हो ही रहे हैं, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशियों ने तो मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने भी शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस पार्टी का एक प्रत्याशी तो साफतौर पर कह रहा है कि विधायक बनने के बाद वह पहले अपना भरेगा, फिर परिवार व रिश्तेदारों का भरेगा और फिर लोगों का देखेगा. इससे कांग्रेस और उसके प्रत्याशियों की मंशा साफ जाहिर हो रही है.

इसे भी पढ़ें :"मेरे 56 दिन उनके 10 साल पर भारी", हुड्डा के बयान पर सीएम सैनी का पलटवार - NAYAB SAINI ON BHUPINDER HOODA

किसानों की जमीन एक दामाद को दे दी गई :उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में किसानों की जमीनों को हड़पकर एक परिवार के दामाद को दे दिया गया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू एंड कश्मीर से धारा 370 हटाने का ऐतिहासिक कार्य किया, लेकिन कांग्रेस पार्टी कहती है कि अगर उनका जम्मू-कश्मीर में शासन बनता है तो वे फिर से धारा 370 को बहाल करेंगे.

डबल इंजन ने बदली हरियाणा की तकदीर : उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड और हरियाणा में एक बात समान है कि दोनों ही प्रदेशों के हजारों रणबांकुरें देश की रक्षा के लिए सरहदों पर खड़े हैं और असंख्य सैनिक अतुलनीय बलिदान दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी और नायब सैनी की डबल इंजन की सरकार ने हरियाणा की तकदीर और तस्वीर बदलने का काम किया है और हरियाणा की सामाजिक व आर्थिक तौर पर बहुत बड़ी उन्नति हुई है. हरियाणा में सड़कें, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल के साथ-साथ हर क्षेत्र में बेहतरीन कार्य हुआ है. हरियाणा में प्रथम हवाई अड्डे का भी निर्माण किया जा रहा है. अगर सफीदों की बात की जाए तो यहां पर चार राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए गए हैं और इस जिला जींद में एक बहुत बड़ा मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें :भिवानी में राज बब्बर का रोड शो, कामरेड ओमप्रकाश के लिए मांगे वोट - Raj Babbar road show

24 फसलों पर MSP दिया है : उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के करोड़ों रुपए का कर्ज माफ किए और 24 फसलों पर एमएसपी की गारंटी प्रदान की. भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अभूतपूर्व ऐतिहासिक काम हुए हैं. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे भारतीय जनता पार्टी की तीसरी बार सरकार बनाने का काम करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details