जींद: देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपमंडल के सबसे बड़े गांव मुआना में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी महिला और दलित विरोधी पार्टी है. इस विधानसभा चुनाव में एक दलित सांसद बेटी चुनाव लड़ना चाहती थीं, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उन्हें चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया है. क्योंकि हरियाणा में पूरी पार्टी एक व्यक्ति की जेब में रहती है. आज कांग्रेस पार्टी की मर्यादाएं इस कदर गिर चुकी है कि उन्होंने उस दलित बेटी पर अभद्र टिप्पणियां कराकर बार-बार अपमानित करने का काम किया है.
धामी सोमवार को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है और वह सिर्फ और सिर्फ एक परिवार तक सिमटकर रह गई है. कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं की नस-नस में परिवारवाद और भ्रष्टाचार दौड़ता है. उन्होंने कहा कि हजारों साल पहले हरियाणा की कुरूक्षेत्र की भूमि पर धर्मयुद्ध लड़ा गया था. ठीक उसी प्रकार से इस विधानसभा चुनाव के रूप में भाजपा व कांग्रेस पार्टी के बीच एक प्रकार से धर्म युद्ध चल रहा है. इस धर्मयुद्ध में न्याय की जीत के लिए लोगों को भारतीय जनता पार्टी के साथ फिर से खड़े होने की जरूरत है. प्रदेश को भ्रष्टाचार, जातिवाद व परिवारवाद से बचाना है तो प्रदेश में तीसरी बार भाजपा का शासन कायम करना होगा.
2014 से पहले पर्ची-खर्ची का खेल चलता था : उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले प्रदेश में पर्ची व खर्ची का खेल चलता था, लेकिन भाजपा शासन में डेढ़ लाख युवाओं को बिना खर्ची व पर्ची के नौकरियां प्राप्त हुईं. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अभी तो चुनाव हो ही रहे हैं, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशियों ने तो मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने भी शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस पार्टी का एक प्रत्याशी तो साफतौर पर कह रहा है कि विधायक बनने के बाद वह पहले अपना भरेगा, फिर परिवार व रिश्तेदारों का भरेगा और फिर लोगों का देखेगा. इससे कांग्रेस और उसके प्रत्याशियों की मंशा साफ जाहिर हो रही है.
इसे भी पढ़ें :"मेरे 56 दिन उनके 10 साल पर भारी", हुड्डा के बयान पर सीएम सैनी का पलटवार - NAYAB SAINI ON BHUPINDER HOODA