उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड चारधाम यात्रा में उमड़ रहा सैलाब, 16 लाख के पार पहुंचा श्रद्धालुओं का आंकड़ा - Chardham Yatra Bulletin

Chardham Yatra 2024, Chardham Yatra Bulletin उत्तराखंड चारधाम दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 16,22,888 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

Etv Bharat
उत्तराखंड चारधाम यात्रा में उमड़ रहा सैलाब (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 3, 2024, 7:51 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड):10 मई से शुरू हुई उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का आंकड़ा 16,22,888 के पार पहुंच चुका है. चारधाम यात्रा के लिए देश के कोने-कोने के साथ ही विदेश से भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की संख्या केदारनाथ धाम में रिकॉर्ड की जा रही है. बढ़ती भीड़ पर काबू पाने के लिए शासन-प्रशासन ने कई रणनीति धरातल पर उतार दी है.

उत्तराखंड चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड पर्यटन विभाग की तरफ से जो आंकड़ा जारी किए गए हैं, उससे साफ जाहिर होता है कि इस बार चारधाम यात्रा अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी.

केदारनाथ धाम में आज कुल 21021श्रद्धालुओं ने दर्शन किये. जिसमें 13942 पुरुष, 6766महिलाएं, 313 बच्चे शामिल थे. गंगोत्री धाम में अब तक कुल 648234 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

बदरीनाथ में आज कुल 12020 श्रद्धालुओं ने दर्शन किये. जिसमें 6752 पुरुष, 4355 महिलाएं, 913 बच्चे शामिल थे. बदरीनाथ धाम में अब तक कुल 391062 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

यमुनोत्री धाम में आज कुल 11422 श्रद्धालुओं ने दर्शन किये. जिसमें 5935 पुरुष, 5352महिलाएं, 135 बच्चे शामिल थे. यमुनोत्री धाम में अब तक कुल 297053 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

गंगोत्री धाम में आज कुल 11329 श्रद्धालुओं ने दर्शन किये. जिसमें 5962 पुरुष, 5183महिलाएं, 184 बच्चे शामिल थे. गंगोत्री धाम में अब तक कुल 286539 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

पढे़ं- हरिद्वार चारधाम पंजीकरण केंद्र पहुंचे सीएम धामी, व्यवस्थाओं का लिया जायजा, यात्रियों से की मुलाकात - Registration Center Inspection

ABOUT THE AUTHOR

...view details