दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमेरिका ने लॉरेंस बिश्नोई के भाई को लेकर दी अहम जानकारी, एक्शन में आई मुंबई पुलिस !

लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर अमेरिका ने दी बड़ी जानकारी, सलमान खान से जुड़ा मामला.

Lawrence Bishnoi
लॉरेंस बिश्नोई (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 5 hours ago

Updated : 4 hours ago

नई दिल्ली : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को लेकर अमेरिका ने एक जानकारी साझा की है. इसके मुताबिक अनमोल बिश्नोई अमेरिका में छिप कर रह रहा है. यह जानकारी मुंबई पुलिस से साझा की गई है. जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है.

मुंबई पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार अनमोल ने उस शूटर से बात की थी, जिसने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की थी. अनमोल के खिलाफ पहले से ही मुंबई पुलिस की अपराध शाखा कार्रवाई भी कर रही थी. उसका नाम सलमान खान को धमकी देने में भी शामिल रहा है. एनआईए ने अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रु. का इनाम घोषित कर रखा है. उसके खिलाफ 18 से अधिक मामले दर्ज हैं.

इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक पिछले महीने 16 अक्टूबर को मुंबई पुलिस ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा था. इसमें पुलिस ने अपील की थी कि वह अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया को लेकर पहल करना चाहती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले उसका नाम पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी आया था. आरोप ये है कि उसने मूसेवाला के हत्यारों को हथियार उपलब्ध करवाया था.

आपको बता दें कि पिछले महीने ही एक टीवी चैनल पर अनमोल के बड़े भाई लॉरेंस बिश्नोई का एक इंटरव्यू चला था, जिसमें उसने बताया था कि वह सलमान खान को मारना चाहता है. इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. लॉरेंस इस समय गुजरात की साबरमती जेल में है.

अनमोल बिश्नोई के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी है. मीडिया रिपोर्ट में आई खबर के मुताबिक अनमोल अमेरिका में हो सकता है, और अमेरिकी अधिकारियों ने इसको लेकर मुंबई पुलिस से जानकारी साझा की है. हालांकि, पुलिस ने यह नहीं बताया है कि अनमोल अमेरिकी पुलिस की हिरासत में है या नहीं.

प्रत्यर्पण की प्रक्रिया के लिए गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की मंजूरी लेनी होती है. वे अमेरिकी अधिकारियों से संपर्क कर इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे.

आपको बता दें कि कनाडा ने भारत पर आरोप लगाया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग को कनाडा में जानबूझकर सहारा दिया जा रहा है, ताकि वह निज्जर के समर्थकों पर निशाना साध सके. खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू इस समय अमेरिका में है, और उसने भी आरोप लगाया है कि लॉरेंस गैंग उसे निपटाना चाहता है.

पन्नू ने कुछ दिनों पहले यह आरोप लगाया था कि लॉरेंस गैंग उसकी हत्या करना चाहता है और इस काम में उसे भारत से मदद मिल रही है. अमेरिका ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था. अमेरिका ने विकास यादव नाम के एक युवक को आरोपी माना है. विकास यादव को 18 दि. 2023 को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

ये भी पढ़ें: महंगे कपड़े-जूतों का शौकीन है लॉरेंस बिश्नोई, हर साल 35-40 लाख खर्च, कहां से आता है इतना पैसा, जानें

ये भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को शेर बनकर दे रहा था धमकी, अब गिड़गिड़ा रहा !

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details