नई दिल्ली : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को लेकर अमेरिका ने एक जानकारी साझा की है. इसके मुताबिक अनमोल बिश्नोई अमेरिका में छिप कर रह रहा है. यह जानकारी मुंबई पुलिस से साझा की गई है. जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है.
मुंबई पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार अनमोल ने उस शूटर से बात की थी, जिसने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की थी. अनमोल के खिलाफ पहले से ही मुंबई पुलिस की अपराध शाखा कार्रवाई भी कर रही थी. उसका नाम सलमान खान को धमकी देने में भी शामिल रहा है. एनआईए ने अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रु. का इनाम घोषित कर रखा है. उसके खिलाफ 18 से अधिक मामले दर्ज हैं.
इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक पिछले महीने 16 अक्टूबर को मुंबई पुलिस ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा था. इसमें पुलिस ने अपील की थी कि वह अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया को लेकर पहल करना चाहती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले उसका नाम पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी आया था. आरोप ये है कि उसने मूसेवाला के हत्यारों को हथियार उपलब्ध करवाया था.
आपको बता दें कि पिछले महीने ही एक टीवी चैनल पर अनमोल के बड़े भाई लॉरेंस बिश्नोई का एक इंटरव्यू चला था, जिसमें उसने बताया था कि वह सलमान खान को मारना चाहता है. इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. लॉरेंस इस समय गुजरात की साबरमती जेल में है.
अनमोल बिश्नोई के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी है. मीडिया रिपोर्ट में आई खबर के मुताबिक अनमोल अमेरिका में हो सकता है, और अमेरिकी अधिकारियों ने इसको लेकर मुंबई पुलिस से जानकारी साझा की है. हालांकि, पुलिस ने यह नहीं बताया है कि अनमोल अमेरिकी पुलिस की हिरासत में है या नहीं.