नई दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NCPI) जल्द ही यूपीआई लाइट के ग्राहकों के लिए ऑटो टॉप-अप सुविधा लेकर आने वाला है. इसके आने के बाद यूजर्स को अपने बैंक अकाउंट से बार-बार यूपीआई लाइट में रकम जमा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. नई सुविधा आने के बाद पैसे खुद ही यूपीआई वॉलेट में जमा हो जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक नई सुविधा 31 अक्तूबर से शुरू होगी. इसको लेकर एनपीसीआई ने हाल ही में एक सर्कुलर भी जारी किया है. इसमें कहा गया है कि ग्राहक अपने यूपीआई लाइट अकाउंट में राशि जमा करने के लिए ऑटो टॉप-अप विकल्प का इस्तेमाल कर सकेंगे. इतना ही नहीं ग्राहकों को यह सुविधा बंद करने का ऑप्शन भी दिया जाएगा.
निश्चित राशि तय करनी होगी
इस सुविधा में ग्राहक को बैंक अकाउंट से यूपीआई लाइट अकाउंट में आने वाली एक निश्चित राशि तय करनी होगी. उदाहरण के तौर पर अगर किसी ग्राहक ने टॉप-अप के तौर पर 1000 रुपये की सीमा तय की है, तो जैसे ही यूपीआई लाइट वॉलेट में बैलेंस खत्म होगा वैसे ही 1000 रुपये बैंक अकाउंट से उसके यूपीआई अकाउंट में आ जाएंगे. इस फीचर के आने से यूपीआई के जरिए ऑनलाइन पेमेंट करने वालों को भुगतान करने में आसानी होगी.