नई दिल्ली: आधार एक ऐसा डॉक्यूमेंट है, जिसे व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है. यह एक वैलिड आईडी और एड्रेस प्रूफ करने वाला दस्तावेज है जो विभिन्न सेवाओं में काम आता है. आज लोग सिम कार्ड खरीदने से लेकर बैंक अकाउंट ओपन करने तक में आधार का इस्तेमाल करते हैं.
आधार कार्ड में आपका नाम, पता, फोन नंबर और फिंगरप्रिंट की जानकारियां होती हैं. ऐसे में अगर आपका आधार गलत हाथों में पहुंच जाए तो इससे आपको काफी दिक्कत हो सकती है. इसलिए जरूरी है कि आप अपना आधार सुरक्षित रखें. बता दें कि आधार कार्ड गलत हाथों में पहुंचने पर इसका इस्तेमाल आइडेंटिटी थेफ्ट और अवैध उद्देश्यों के लिए आपकी व्यक्तिगत जानकारी का इस्तेमाल किया जा सकता है.
आधार से जुड़े अपराध और सजा
अगर कोई शख्स आधार संबंधित आधार में लिप्त पाया जाता है तो उसे सजा भी हो सकती है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के अनुसार आधार से संबंधित 8 ऐसे अपराध हैं, जिनके चलते अपराधी को सजा हो सकती है.
1. नामांकन के समय गलत जनसांख्यिकीय या बायोमेट्रिक जानकारी देना एक अपराध है. इसके तहत 3 साल तक की कैद या 10,000 रुपये तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं.
2. आधार नंबर होल्डर की जनसांख्यिकीय और बायोमेट्रिक जानकारी को बदलकर या बदलने का प्रयास करके आधार संख्या होल्डर की पहचान को अपनाना एक अपराध है. इसमें 3 साल तक की कैद और 10,000 रुपये तक का जुर्माना हो सकता है.
3. किसी निवासी की पहचान संबंधी जानकारी एकत्रित करने के लिए अधिकृत एजेंसी होने का दिखावा करना अपराध है. ऐसा करने पर आरोपी को 3 साल तक का कारावास या 10000 रुपये तक का जुर्माना हो सकता है. वहीं, अगर आरोपी कंपनी को है तो उसे1 लाख रुपये तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं.