गोरखपुर: कठोर दंड और जुर्माने की घोषणा के बाद भी यूपी पुलिस की भर्ती में धंधेबाज फर्जीवाड़ा करने से बाज नहीं आ रहे हैं. शुक्रवार 23 अगस्त से शुरू हो रही पुलिस भर्ती की परीक्षा से पहले गोरखपुर से एक महिला सिपाही को यूपी एसटीएफ(STF) ने पकड़ा है. उसके मोबाइल में पांच अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड मिले हैं. वह मूल रूप से गोरखपुर जिले के बांसगांव की रहने वाली है. एसटीएफ ने उसे उसके घर से ही पकड़ा है. साथ ही तीन और युवकों को भी एसटीएफ यहां से उठाकर ले गई है. आरोपियों में एक व्यक्ति दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है.
जिस महिला सिपाही को एसटीएफ ने उठाया है, उसकी तैनाती श्रावस्ती जनपद में है. फिलहाल इस मामले में एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम महिला और पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है. एसटीएफ ने इस मामले में अभी कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है लेकिन, सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है. अंदर खाने से यह खबर छनकर आ रही है महिला सिपाही के तार सिपाही भर्ती में अभ्यर्थियों को पास करने के लिए दिल्ली में बैठे हुए कुछ धंधेबाज से जुड़े हुए हैं.
पुलिस भर्ती परीक्षा यूपी में कुल 5 दिनों तक चलनी है, जिसमें पेपर लीक होने से लेकर अभ्यर्थियों की जगह दूसरे को बैठकर परीक्षा दिलाए जाने की जो साजिश, धंधेबाज रचते हैं, उसका पर्दाफाश करने में एसटीएफ जुटी हुई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी इस पर कड़ी निगरानी बरतने का निर्देश दिया है और कठोर सजा से लेकर जुर्माने की भी बात कही है. बावजूद इसके मामले सामने निकल कर आ रहे हैं