हरियाणा में 20 मई को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली, इन 3 लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवारों के लिए मांगेंगे वोट - Yogi Adityanath Rally in Haryana
Yogi Adityanath Rally in Haryana: लोकसभा चुनाव में छठे चरण के तहत 25 मई को हरियाणा में मतदान है. इससे पहले सभी पार्टियों के स्टार प्रचारकों की ताबड़तोड़ रैली शुरू हो गई है. इसी के तहत 20 मई को हरियाणा और चंडीगढ़ में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली हो रही है.
सिरसा:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 मई को हरियाणा और चंडीगढ़ आ रहे हैं. सीएम योगी इस दौरान तीन चुनावी रैलियों में हिस्सा लेंगे. सीएम योगी पहले सिरसा लोकसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार अशोक तंवर के पक्ष में रैली करेंगे, उसके बाद भूपेंद्र हुड्डा के गढ़ रोहतक में बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा के लिए वोट मांगेंगे. इसी दिन चंडीगढ़ में भी योगी की रैली रखी गई है.
योगी आदित्यनाथ की 20 मई को सिरसा में बड़ी रैली होगी. सिरसा से बीजेपी इस बार सुनीता दुग्गल का टिकट काटकर अशोक तंवर को टिकट दिया है. अशोक तंवर हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं लेकिन बाद में पार्टी छोड़ दी. अशोक तंवर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का सिरसा में भव्य स्वागत किया जायेगा. सीएम योगी के साथ इस रैली में हरियाणा बीजेपी के भी कई बड़े नेता शिरकत करेंगे.
अशोक तंवर ने इस दौरान कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेसी हवा हवाई बातें करते हैं. उनका धरातल पर संगठन नहीं है. उन्होंने विरोधी और कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस की उम्मीदवार 28 साल बाद सिरसा आई हैं और फिर चुनाव के बाद चली जायेंगी. अशोक तवर ने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 400 पार करेगी.
योगी आदित्यनाथ की रैली का कार्यक्रम (Press Release)
इसके साथ ही यूपी सीएम योगी 20 मई को ही रोहतक लोकसभा क्षेत्र के तहत झज्जर में पार्टी के प्रत्याशी अरविंद शर्मा के लिए लोगों से वोट देने की अपील करेंगे. झज्जर रोहतक लोकसभा सीट का हिस्सा है. ये जिला हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ कहा जाता है. रोहतक से इस चुनाव में भी भूपेंद्र हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा चुनावी मैदान में हैं. 2019 में दीपेंद्र हुड्डा मामूली अंतर से बीजेपी के अरविंद शर्मा से चुनाव हार गये थे.
झज्जर के बाद इसी दिन योगी आदित्यनाथ राजधानी चंडीगढ़ के दौरे पर भी रहेंगे. यहां पर वे पार्टी के प्रत्याशी संजय टंडन के लिए जनसभा करेंगे. चंडीगढ़ से कांग्रेस ने बीजेपी के संजय टंडन के खिलाफ मनीष तिवारी को मैदान में उतारा है. चंडीगढ़ के बाद योगी आदित्यनाथ 20 मई की शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे. योगी दिल्ली में भी बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे.