बरेली :एक महिला की झूठी गवाही ने निर्दोष युवक को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. वह 4 साल, 6 महीने और 13 दिन तक जेल में रहा. महिला ने युवक पर बेटी को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप का मुकदमा दर्ज कराया था. बाद में पीड़िता के बयान से मुकरने पर युवक को बाइज्जत बरी कर दिया गया. कोर्ट को गुमराह करने पर महिला के खिलाफ भी मुकदमा चला. इसमें अपर सत्र न्यायाधीश ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया. कहा कि निर्दोष ने जितने भी दिन जेल में गुजारे हैं, महिला को भी उतने ही दिन जेल में रहना होगा. इसके अलावा 588822 रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना न देने पर उसे 6 महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सुनील पांडे ने बताया कि बारादरी इलाके की रहने वाली एक महिला ने 2 दिसंबर 2019 में बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप लगाया था कि अजय उर्फ राघव उसकी 15 साल की बेटी को बहला-फुसला कर दिल्ली ले गया. वहां नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद इस मामले में अजय को जेल हो गई. मामला कोर्ट में विचाराधीन था. इस दौरान युवक 4 साल, 6 महीने और 13 दिन तक (कुल 1653 दिन) तक जेल में रहा.
अधिवक्ता ने बताया कि पहले किशोरी ने अपने 164 के बयान में युवक पर रेप का आरोप लगाया था. बाद में अदालत में सुनवाई के दौरान अपने बयान से मुकर गई. 8 फरवरी 2024 को दिए बयान से पलटते हुए खुद ही उन्हें झूठा करार दे दिया. उसने कोर्ट को बताया कि अजय उर्फ राघव ने उसके साथ कोई गलत काम नहीं किया. वह उसे दिल्ली भी लेकर नहीं गया था.