बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'...तुमसे ना हो पाएगा बाबू तेजस्वी, तुम हो रहे हो जगह-जगह फेल'-केंद्रीय मंत्री ने शायराना अंदाज में किया पलटवार - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

PM Modi Bed Rest बिहार में तीन चरण के चुनाव होने बाकी हैं. राज्य का राजनीतिक पारा भी चढ़ा हुआ है. नेताओं के बयान में आक्रामकता देखी जा रही है. चुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव के बाद बेड रेस्ट करा देंगे. इस पर भाजपा नेता का पारा चढ़ा हुआ है. वो तेजस्वी पर जमकर हमला कर रहे हैं. पढ़ें, विस्तार से.

प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय खनन मंत्री
प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय खनन मंत्री (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 18, 2024, 3:44 PM IST

प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय खनन मंत्री (ETV Bharat)

पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रचार अभियान जोर शोर से चल रहा है. एनडीए की ओर से कई नेता प्रचार अभियान में लगे हैं. महागठबंधन की ओर से राजद नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी लगातार सभा कर रहे हैं. इसी बीच तेजस्वी को कमर दर्द की शिकायत हुई. डॉक्टर ने बेड रेस्ट की सलाह दी. तेजस्वी ने एक सभा में कहा कि 'मुझे नहीं पीएम मोदी को बेड रेस्ट की जरूरत है.' उनके इस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया.

"महागठबंधन नेताओं ने अपना आपा खो दिया है. संभावित हार को देखते हुए महागठबंधन नेता बौखला गए हैं और प्रधानमंत्री के बारे में अनाप-शनाप बयान बाजी की जा रही है."- प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय खनन मंत्री

पीएम मोदी लगातार काम कर रहे हैंः प्रहलाद जोशी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने जिस भाषा का प्रयोग किया वो गलत है. तेजस्वी को बेड रेस्ट की जरूरत हो तो वो ले लें. कहा कि कांग्रेस को जनता ने पॉलिटिकल रूप से बेड रेस्ट दे दिया है. अब बिहार में भी जनता इनलोगों को बेड रेस्ट पर ला देगी. इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी के अबतक के कार्यकाल की चर्चा की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भी दिन छुट्टी नहीं ली. वह लगातार काम कर रहे हैं.

शायरी पढ़कर तेजस्वी पर तंजः प्रह्लाद जोशी ने एक शायरी पढ़ते हुए तेजस्वी पर तंज कसा. वो शायरी है.. 'लाठी में तेल पिलाते लालू जी का खत्म हो गया है सियासी खेल, तुमसे ना हो पाएगा बाबू तेजस्वी तुम हो रहे हो जगह-जगह फेल'. प्रह्लाद जोशी ने कहा कि तेजस्वी यादव पहले क्रिकेट में फेल हुए उसके बाद एजुकेशन में फेल हुए और अब पॉलिटिक्स में भी फेल हो चुके हैं. लोकसभा चुनाव के बाद उन्हें जनता बेड रेस्ट करा देगी.

इसे भी पढ़ेंः 'किसान कंगाल, युवा-छात्र बेहाल', पीएम नरेंद्र मोदी के 10 साल पर तेजस्वी यादव का तंज - Tejashwi Attack PM Modi

इसे भी पढ़ेंः 'हमारे पिता की कर्मभूमि रही है सारण' तेजस्वी यादव ने विरोधियों पर साधा निशाना - TEJASHWI YADAV

ABOUT THE AUTHOR

...view details