पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रचार अभियान जोर शोर से चल रहा है. एनडीए की ओर से कई नेता प्रचार अभियान में लगे हैं. महागठबंधन की ओर से राजद नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी लगातार सभा कर रहे हैं. इसी बीच तेजस्वी को कमर दर्द की शिकायत हुई. डॉक्टर ने बेड रेस्ट की सलाह दी. तेजस्वी ने एक सभा में कहा कि 'मुझे नहीं पीएम मोदी को बेड रेस्ट की जरूरत है.' उनके इस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया.
"महागठबंधन नेताओं ने अपना आपा खो दिया है. संभावित हार को देखते हुए महागठबंधन नेता बौखला गए हैं और प्रधानमंत्री के बारे में अनाप-शनाप बयान बाजी की जा रही है."- प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय खनन मंत्री
पीएम मोदी लगातार काम कर रहे हैंः प्रहलाद जोशी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने जिस भाषा का प्रयोग किया वो गलत है. तेजस्वी को बेड रेस्ट की जरूरत हो तो वो ले लें. कहा कि कांग्रेस को जनता ने पॉलिटिकल रूप से बेड रेस्ट दे दिया है. अब बिहार में भी जनता इनलोगों को बेड रेस्ट पर ला देगी. इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी के अबतक के कार्यकाल की चर्चा की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भी दिन छुट्टी नहीं ली. वह लगातार काम कर रहे हैं.