दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 295 सीटों के कांग्रेस के दावे पर हमला बोला - Hardeep Puri - HARDEEP PURI

Hardeep Singh Puri slams Congress: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने नई दिल्ली में कांग्रेस के 295 सीटों के दावों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी हिट हुई है. लोगों ने कांग्रेस को नकारा है. पढ़ें ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की विशेष रिपोर्ट...

Union Minister Hardeep Singh Puri
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 2, 2024, 10:06 AM IST

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (ETV Bharat)

नई दिल्ली:केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कांग्रेस पार्टी के द्वारा इंडिया गठबंधन को 295 सीट मिलने के दावे की आलोचना की. एग्जिट पोल को लेकर भी उन्होंने बड़ी बातें कहीं. केंद्रीय मंत्री ने कहा की एग्जिट पोल 2014 और 2019 की तरह मात्र डायरेक्शन बता रहा है. जब नतीजे आएंगे तो बीजेपी के आंकड़े उससे भी कहीं ऊपर होंगे.

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री और बीजेपी के नेता हरदीप पुरी ने इस सवाल पर की क्या पूरे देश में जनता ने उम्मीदवार के नाम पर मात्र प्रधानमंत्री को ध्यान में रखकर वोट किया. इसपर केंद्रीय मंत्री ने कहा की पीएम मोदी का जो कद है, उनके जो विकास के काम हैं और उनकी जो गारंटी है वो हिट हुई है. इनके (इंडिया गठबंधन) जो झूठे वादे थे वे वो फ्लॉप हो गए.

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने इस सवाल पर की इंडिया गठबंधन 295 सीटों का दावा कर रहा, इसपर उन्होंने कहा की इससे पहले वो (कांग्रेस) कहा करती थी की बीजेपी की मात्र डेढ़ सौ सीटें आएगी. इस आंकड़े पर उन्होंने (कांग्रेस) खुद बदलाव किया. उन्होंने कहा की दावा करना उनका डेमोक्रेटिक राइट है. मगर उनके दावे एंटरटेनमेंट के हिसाब से ठीक है. वास्तविकता कुछ और है. ये वो भी जानते हैं की आज वो कुछ कह रहे कल जाकर और कुछ कहेंगे.

इस सवाल पर की क्या एग्जिट पोल के हिसाब से जो सीटें मिल रही है उसमे जिस तरह से पूरे प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री पर हमला बोला गया. लगातार अपशब्द का इस्तेमाल किया गया. उनका भी प्रभाव है. हरदीप पुरी ने कहा की जनता को पीएम पर बोले गए अपशब्द पसंद नहीं है. जनता उन्हें नकार देती है क्योंकि उन्हें पता है कि जो पीएम दस साल से लगातार बगैर छुट्टी लिए मेहनत कर रहे हैं.

लोगों को सुनहरे भविष्य का विजन दिखा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ लोग (राहुल गांधी) चुनाव खत्म होते ही अभी यूरोप और इटली छुट्टी मनाने चले जायेंगे. इस सवाल पर की क्या भाजपा ने एग्जिट पोल को देखते हुए लड्डू बनाने के ऑर्डर दे दिए, केंद्रीय मंत्री ने कहा की भाजपा एक अनुशासित पार्टी है. हम जल्दबाजी नहीं दिखाते हैं. हम 4 जून तक का इंतजार करेंगे.

ये भी पढ़ें-'पीएम मोदी को फिरोजपुर वापस लाएंगे', जानिए ऐसा क्यों बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी - Hardeep Singh Puri

ABOUT THE AUTHOR

...view details