गिरिडीहः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि झारखंड की सबसे बड़ी समस्या घुसपैठ है. यहां जिस तरह से घुसपैठ हो रही है इसी प्रकार से चलता रहा तो आने वाले 25-30 साल में बांग्लादेशी घुसपैठिए यहां बहुमत में आ जाएंगे, क्या जनता चाहती है गिरिडीह घुसपैठी से भर जाए, सीएम हेमंत सोरेन रोक सकते हैं क्या, कांग्रेस रोक सकती है क्या. इनका तो वोट बैंक ही है यह. अभी झारखंड हाई कोर्ट ने झारखंड व केंद्र के गृह मंत्रालय को यह आदेश दिया है कि घुसपैठियों की पहचान करें. मैं कहता हूं कि अगर झारखंड सरकार इनकी रही तो ये नहीं होने देंगे.
अमित शाह ने कहा कि एक बार झारखंड सरकार बदल दीजिये मैं वादा करता हूं कि रोहंगिया और बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुनकर झारखंड से बाहर फेंकने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी. ये हमारी सभ्यता को नष्ट कर रहे हैं, हमारी संपत्ति को हड़प रहे हैं, हमारी बेटियों के साथ अलग-अलग प्रकार से नकली शादी रचा रहे हैं और हमारा रोजगारी को भी लूटने का काम ये घुसपैठी करते हैं. झारखंड के अंदर कोई घुसपैठियों की जगह नहीं है. झारखंड समृद्ध प्रदेश है, खनिज संपदा से भरा हुआ है. इतना खनिज है जिससे पूरे देश का खजाना भरा जा सकता है लेकिन झारखंडी गरीब हैं. यहां से नौकरी करने के लिए गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली कर्नाटक, केरल तक लोग जाते हैं. मैं वादा करता हूँ एक बार पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनाइये रोजगार के लिए प्रदेश नहीं जाना पड़ेगा.
झारखंड के विकास का स्वप्न है परिवर्तन यात्रा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह परिवर्तन यात्रा झारखंड के विकास का स्वप्न लेकर आयी है. यह परिवर्तन यात्रा नरेंद्र मोदी के महान झारखंड, विकसित झारखंड के स्वप्न को पूरा करने का मकसद लेकर आयी है. यह परिवर्तन यात्रा झारखंड से घुसपैठियों को निकालने का उद्देश्य लेकर, माता बहनों को सुरक्षा देने, युवाओं को रोजगार देने, आदिवासी दलित व पिछड़ों का कल्याण करने के लिए आयी है.
झारखंड धाम का होगा पूर्ण विकास
अमित शाह शुक्रवार को जब कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो झारखंड धाम को पूर्णता विकसित करने का भरोसा दिया. झारखंड में परिवर्तन यात्रा कि शुरुआत मूलवासी, आदिवासी भाइयों के जीवन मे परिवर्तन लाने के लिए गया है. इस सरकार ने युवा, माता-बहनों, आदिवासी दलितों के साथ अन्याय किया. इस बार हेमंत सोरेन की सरकार को उखाड़ फेकना है और कमल फूल की सरकार लाना है.
कमल सरकार आएगी, भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटकाएगी