उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

6 फरवरी को धामी सरकार पेश करेगी यूसीसी बिल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 200 इंस्पेक्टर, दो कंपनी पीएसी तैनात - उत्तराखंड यूनिफॉर्म सिविल कोड

Security regarding assembly session,UCC in Uttarakhand Assembly उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र इस बार खास होने वाला है. 6 फरवरी को विधानसभा के पटल पर यूसीसी बिल रखा जाएगा. वहीं, बात अगर विधानसभा विशेष सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की करें तो 200 इंस्पेक्टर, दो कंपनी पीएसी और 39 कैमरों से चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है.

Uttarakhand Uniform Civil Code
विधानसभा सत्र को लेकर सुरक्षा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 5, 2024, 5:27 PM IST

Updated : Feb 5, 2024, 5:36 PM IST

विधानसभा सत्र को लेकर सुरक्षा

देहरादून: उत्तराखंड में 6 फरवरी का दिन बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है. 6 फरवरी को धामी सरकार उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल को टेबल करेगी. 7 फरवरी को यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल पर चर्चा की जाएगी. विधानसभा सत्र में यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल पेश करने के दौरान किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसको लेकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये हैं. विधानसभा के विशेष सत्र को देखते हुए 200 इंस्पेक्टर, दो कंपनी पीएसी और 39 कैमरों से नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही देहरादून में चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये गये हैं.

विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर देहरादून एसएसपी अजय सिंह से बात की गई. एसएसपी अजय सिंह ने बताया 6 फरवरी को विधानसभा के आसपास किसी तरह की कोई गतिविधि नहीं होगी. उन्होंने कहा 6 फरवरी को पूरे देश की नजर उत्तराखंड की विधानसभा पर रहेगी. ऐसे में कोई गड़बड़ी न हो उसको लेकर देहरादून पुलिस ने लगभग 100 ऐसे अपराधियों को नोटिस भेजा है जिनके ऊपर बार-बार शांति भंग और अन्य तरह के गड़बड़ी के आरोप लगते हैं.

देहरादून एसएसपी अजय सिंह की मानें तो विधानसभा में एक बड़ा काम होने जा रहा है. ऐसे में न केवल विधानसभा बल्कि विधानसभा के बाहर भी लगातार चेकिंग की जा रही है. हर आने जाने वाली गाड़ी पर और व्यक्ति पर भी नजर रखी जा रही है. सोशल मीडिया पर किसी तरह की कोई धार्मिक टिप्पणी न हो या फिर यूसीसी को लेकर किसी तरह की भ्रांतियां न फैलाई जाएं, इसको लेकर भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.

यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए बुलाए गए विशेष सत्र के दौरान अगर बात सुरक्षा की करें तो विधानसभा और उसके आसपास 39 कैमरों से हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है. लगभग 13 लोगों की टीम को सोशल मीडिया मॉनिटरिंग पर लगाया गया है. इसके साथ ही 12 गजेटेट ऑफिसर तैनात किए गए हैं. दो कंपनी पीएसी तैनात की गई हैं. सुरक्षा के लिए 200 इंस्पेक्टर तैनात किये गये हैं. पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई है.

खबरें ये भी हैं

Last Updated : Feb 5, 2024, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details