दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा: पुरी के जगन्नाथ मंदिर के ऊपर देखा गया संदिग्ध ड्रोन, सुरक्षा में सेंध - DRONE JAGANNATH TEMPLE

संवेदनशील जगहों पर ड्रोन उड़ाने का मामला गंभीर है. ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर में ऐसे मामले कई बार सामने आए हैं.

Drone spotted flying over Srimandir puri
ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2025, 12:00 PM IST

पुरी:विश्व प्रसिद्धजगन्नाथ मंदिर के ऊपर ड्रोन उड़ाने का मामला सामने आया है. संदिग्ध ड्रोन देखे जाने के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से छानबीन की गई. फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि ड्रोन किसी यूट्यूबर ने उड़ाया था या फिर किसी संदिग्ध ने खुफिया जानकारी प्राप्त करने के लिए ऐसा किया था.

पुरी जगन्नाथ मंदिर परिसर के ऊपर रविवार तड़के एक ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया. प्रतिबंधि क्षेत्र होने के बावजूद ड्रोन श्रीमंदिर के ऊपर से उड़ता हुआ दिखा. ड्रोन करीब 30 मिनट तक मंदिर के ऊपर से उड़ता रहा. इससे सुरक्षाकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

रिपोर्ट के अनुसार रविवार मंगला अलति अनुष्ठान के दौरान ड्रोन श्रीमंदिर के ऊपर से उड़ता हुआ दिखा. ड्रोन श्रीमंदिर के नीलचक्र और धादिनौती के ऊपर संदिग्ध रूप से मंडराता रहा. अब सवाल यह उठता है कि कड़ी सुरक्षा के बीच श्रीमंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन कैसे उड़ाया जा सकता है. भगवान जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा को लेकर सेवादारों और श्रद्धालुओं ने चिंता जताई है.

पिछले साल भी ऐसी ही घटना हुई थी. एक यूट्यूबर ने प्रतिबंधित क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाया और तस्वीरें खींचीं. बाद में उसने इसके लिए माफी मांगी. 2023 में भी ऐसी ही घटना हुई थी. सुबह-सुबह पुरी में जगन्नाथ मंदिर के ऊपर एक अनाधिकृत ड्रोन देखा गया. इससे मंदिर की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई है.

ड्रोन आज के समय में महज वीडियो बनाने में ही इस्तेमाल नहीं हो रहा है. इसका इस्तेमाल हमले करने में भी किया जा रहा है. साथ ही खुफिया जानकारी एकत्र करने में ये काफी मददगार हो रहा है. अपराध जगत में इसका बेजा इस्तेमाल हो रहा है.

ये भी पढ़ें-पुरी जगन्नाथ मंदिर में भक्तों ने जबरन तोड़ा सुरक्षा घेरा, लाखों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details