नई दिल्ली : पहले जर्मनी, फिर अमेरिका और अब संयुक्त राष्ट्र ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर बयान जारी किए हैं. इन्होंने कांग्रेस पार्टी के कुछ बैंक खातों को फ्रीज किये जाने पर भी चिंता जताई है.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस के एक प्रवक्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर चिंता प्रकट की. उन्होंने केजरीवाल के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को सील किए जाने को लेकर भी सवाल उठाए हैं. उनकी ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि भारत समेत उन सभी देशों में जहां भी चुनाव हो रहे हैं, आम लोगों के पॉलिटिकल और सिविल राइट्स की रक्षा होनी चाहिए, ताकि वे स्वतंत्र और निष्पक्ष होकर मतदान कर सकें.
यूएन की इस टिप्पणी से पहले अमेरिका और जर्मनी भी इसी तरह की टिप्पणी कर चुके हैं. अमेरिका की ओर से जारी बयान पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी. भारत ने उनके वरिष्ठ राजनयिक को तलब भी किया था. हालांकि, इसके बावजूद अमेरिका ने अपना स्टैंड दोहराया है.
अमेरिका ने अपने बयान में कहा था कि वह निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध कानूनी प्रक्रियाओं को हमेशा से ही प्रोत्साहित करता रहा है. अमेरिकी अधिकारी मैथ्यू मिलर ने कहा कि हमने जो भी बयान सार्वजनिक तौर पर दिए हैं, अमेरिका उस पर कायम है.