उमरिया (अखिलेश शुक्ला): उमरिया जिले का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व जिसकी देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खास पहचान है. ये पहचान इसलिए बनी हुई है, क्योंकि यहां बाघों की बहार है, अगर आप बाघों के दीदार करने के शौकीन हैं, तो आपको यहां बड़ी आसानी से बाघ दर्शन हो जाते हैं. पूरे मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बाघों की संख्या बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में ही पाई जाती है. तभी तो यहां से तोहफे में दिए गए बाघ प्रदेश के कई टाइगर रिजर्व को आज आबाद भी कर रहे हैं और अपनी दहाड़ से वहां के पर्यटकों को रोमांचित भी कर रहे हैं.
बांधवगढ़ में बाघों की बहार
मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित है, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, ये एक ऐसी जगह है, जहां बाघों की संख्या साल दर साल बढ़ती जा रही है. इसीलिए यहां पर आए दिन बाघों के बीच आपसी संघर्ष की घटनाएं भी सामने आती रहती हैं. इसके अलावा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के आसपास के क्षेत्र में भी बाघों का दखल लगातार बढ़ता जा रहा है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व 1536 वर्ग किलोमीटर एरिया में फैला हुआ है. यहां बाघों की संख्या भी अच्छी खासी है.
बांधवगढ़ में बाघों की संख्या की बात करें तो 2022 की गणना के हिसाब से 165 बाघ आईडेंटिफाई किए गए थे. जिसमें से नर और मादा बाघ शामिल हैं. इसके अलावा करीब 7 से 8 बाघ फीमेल ऐसी चिन्हित की गई थीं, जिनके दो से तीन बच्चे अगर एवरेज भी लगा लेते हैं, तो मान सकते हैं कि इस समय बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लगभग 200 के पार ही बाघ होंगे. हो सकता है की ये संख्या और भी ज्यादा जा सकती है.
'तोहफे' में यूं दे दिए जाते हैं बाघ
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक पीके वर्मा बताते हैं कि "जहां पर बाघ होंगे, वहीं से तो दूसरे टाइगर रिजर्व में जरूरत के हिसाब से बाघ दिए जाएंगे. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व इन दिनों प्रदेश में सबसे ज्यादा बाघों के लिए पहचान रखता है. यहां प्रति 100 वर्ग किलोमीटर में सबसे ज्यादा बाघ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में देखे जाते हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश में टाइगर रिजर्व में जहां बाघों की पापुलेशन बढ़ाने की आवश्यकता होती है. वहां बांधवगढ टाइगर रिजर्व से बाघ जरूरत के हिसाब से दे दिए जाते हैं. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघ संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. यहां से प्रदेश कई जगहों पर बाघ भेजे जा चुके हैं.
उन्होंने कहा कि इससे उनकी संख्या तो संतुलित होती ही है. साथ ही बाघों का कुनबा भी बढ़ता है. बाघों का साम्राज्य भी बढ़ता है. उनमें आपसी संघर्ष भी नहीं होते हैं. जिससे संघर्ष की घटनाओं पर रोक लग जाती है. आपसी संघर्ष में बाघों की मौत भी नहीं होती है. जब दूसरे टाइगर रिजर्व में यही बाघ जाते हैं, तो वो ज्यादा खुला माहौल पाता है और अपनी टेरिटरी को आसानी से डेवलप करने में सफल भी होते हैं."