उज्जैन: 22 जुलाई सोमवार से सावन महीने का प्रारंभ भले ही होने वाला है, लेकिन 12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर में अभी से वीआईपी श्रद्धालुओं सहित आम भक्तों के आने का दौर शुरू हो चुका है. इसी बीच 19 जुलाई शुक्रवार को राजस्थान की जोधपुर लोकसभा सीट से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत महाकाल मंदिर पहुंचे. इस दौरान शेखावत के साथ उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे. केंद्रीय मंत्री ने नंदी हॉल से बाबा महाकाल के दर्शन किए व आशीर्वाद लिया.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने की पूजा अर्चना
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की. ये पूजा महाकाल मंदिर के पुरोहित सत्यनारायण जोशी के द्वारा संपन्न कराई गई. इन दिनों महाकाल मंदिर में वीआईपी श्रद्धालुओं के आने का दौर जारी है. केंद्रीय मंत्री के आने से कुछ दिनों पहले ही राजस्थान के विधायक बालमुकुंद आचार्य महाराज ने भी भगवान महाकाल के दर्शन किए आये थे. वहीं, 8 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी के नेता, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व मध्य प्रदेश के संगठन प्रभारी महेंद्र सिंह ने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन कर पूजा अर्चना की थी. इस दौरान उनके साथ उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया व विधायक सतीश मालवीय मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: |