मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

उज्जैन डिप्टी कलेक्टर भोपाल से गिरफ्तार, दुष्कर्म के आरोप में भेजे गए बड़वानी जेल - Ujjain Deputy Collector Arrested

मध्य प्रदेश के उज्जैन डिप्टी कलेक्टर को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. साल 2016 में बड़वानी में एसडीएम रहते एक महिला के साथ शारीरिक और मानसिक शोषण करने का उन पर आरोप लगा है. कोर्ट ने डिप्टी कलेक्टर अभय सिंह खराड़ी को सेंट्रल जेल भेज दिया है.

UJJAIN DEPUTY COLLECTOR ARRESTED
उज्जैन डिप्टी कलेक्टर भोपाल से गिरफ्तार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 11:00 PM IST

उज्जैन डिप्टी कलेक्टर भोपाल से गिरफ्तार (ETV Bharat)

बड़वानी।एमपी के उज्जैन जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. शुक्रवार को शासकीय कार्य से भोपाल गए उज्जैन डिप्टी कलेक्टर अभय सिंह खराड़ी को गिरफ्तार किया गया है. डिप्टी कलेक्टर अभय सिंह खराड़ी को दुष्कर्म के आरोप में बड़वानी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 29 अप्रैल को डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया था. बता दें कि अभय सिंह खराड़ी पूर्व में बड़वानी एसडीएम व अपर कलेक्टर के पद पर पदस्थ थे. उनका लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते उज्जैन ट्रांसफर हो गया था. इससे पूर्व इनका कार्यकाल पारिवारिक विवाद के चलते सुर्खियों में रहा है.

दुष्कर्म के मामले में उज्जैन डिप्टी कलेक्टर

उज्जैन में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर अभयसिंह खराड़ी को दुष्कर्म के मामले में बड़वानी महिला पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया है. पूर्व में खराड़ी बड़वानी में पदस्थ थे. एक माह पूर्व ही उनका उज्जैन ट्रांसफर हुआ था. महिला ने आरोप लगाया है कि, जब साल 2016 में अभय सिंह खराड़ी बड़वानी में एसडीएम पद पर थे. उस दौरान पीड़िता से दुष्कर्म कर डराया धमकाया गया था. जबकि अब जाकर चार दिन पहले पीड़िता डिप्टी कलेक्टर खराड़ी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. शिकायत के बाद पुलिस ने दबिश देकर गुरुवार रात भोपाल से डिप्टी कलेक्टर को गिरफ्तार किया है.

कोर्ट ने डिप्टी कलेक्टर को भेजा केंद्रीय जेल

शुक्रवार दोपहर महिला थाने में उनके प्रकरण की फाइल तैयार कर पुलिस ने जिला न्यायालय में पेश की. जहां से शाम को उन्हें केंद्रीय जेल भेजा गया. अभय सिंह खराड़ी बड़वानी में एसडीएम के पद पर पदस्थ रह चुके हैं. वहीं बीते वर्ष से डिप्टी कलेक्टर के रुप में बड़वानी में उनका ट्रांसफर हुआ था. साइबर टीम की मदद से अभय सिंह खराड़ी को भोपाल में पकड़ा गया है. डॉ. अभयसिंह खराड़ी पर बड़वानी में धारा 376 व अन्य धाराओं में मामला दर्ज होते ही वो उज्जैन डिप्टी कलेक्टर के पद पर रहते हुए फरार हो गए थे.

यहां पढ़ें...

माता-पिता ने अपनी ही औलाद को उतारा मौत के घाट, कलुयगी राक्षस ने मां को ही बनाया हवस का शिकार

उज्जैन में नाबालिग का अपहरण के बाद सामुहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

साइबर टीम की मदद से भोपाल से गिरफ्तार

इसको लेकर बड़वानी से महिला थाना प्रभारी सहित चार सदस्यीय टीम उनकी तलाश में कई जिलों में पहुंची. हालांकि खराड़ी ने चालाकी दिखाते हुए अपना मोबाइल ऑफ कर रखा था. उसकी तलाश में पुलिस टीम सबसे पहले धार फिर वहां से इंदौर पहुंची. उसके बाद साइबर टीम की मदद से भोपाल में दबिश देकर गुरुवार रात गिरफ्तार किया गया. बता दें इससे पहले भी वे अपनी कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा में रहे हैं. पत्नी से भी विवाद चर्चा में रहा है. बड़वानी में एसडीएम रहने के बाद बीते वर्ष ही प्रमोशन होकर उनको बड़वानी में डिप्टी कलेक्टर के रुप में भेजा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details