देहरादून:उत्तराखंड समेत देशभर को जिस घड़ी का इंतजार था, आज वह घड़ी आ गई है. दरअसल विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सदन के पटल पर यूनिफॉर्म सिविल कोड 2024 विधेयक को टेबल पर रखेंगे. इसके बाद यूनिफॉर्म सिविल कोड पर चर्चा होने के साथ ही यूसीसी को पारित कर दिया जाएगा. सोमवार शाम को हुई कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के दौरान जो निर्णय लिया गया था, उससे नाराज होकर नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कार्य मंत्रणा समिति से इस्तीफा दे दिया था.
ऐसे में जिसका विरोध नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के दौरान कर रहे थे, आज विधानसभा सत्र में भी देखने को मिल सकता है. क्योंकि आज सुबह 11 बजे विधानसभा सदन की कार्यवाही शुरू होने की दौरान ही सदन के पटल पर राज्य आंदोलनकारी को राजकीय सेवा में आरक्षण विधेयक को रखा जाएगा. इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यूनिफॉर्म सिविल कोड 2024 विधेयक को सदन के पटल पर रखेंगे. विधेयक को रखने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभा अध्यक्ष के सामने चर्चा का प्रस्ताव रखेंगे. जिस पर सदन के भीतर चर्चा की जाएगी. चर्चा संपन्न होने के बाद सदन में यूसीसी 2024 विधेयक को पारित कर दिया जाएगा.उत्तराखंड विधानसभा के दूसरे दिन की कार्यवाही काफी हंगामेदार रहने के आसार हैं.
पढ़ें-देहरादून में शुरू हुआ यूसीसी का विरोध, नुमाइंदा ग्रुप ने किया प्रदर्शन, सरकार पर लगाये गंभीर आरोप