सूरत: गुजरात के सूरत शहर के न्यू कतारगाम इलाके में 5 फरवरी को शाम 5:30 बजे दो साल का बच्चा खुले मैनहोल में गिर गया. उसे बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. फिलहाल बच्चे का पता नहीं चल सका है.
बताया गया है कि सुमन साधना हाउसिंग में रहने वाला बच्चा अपनी मां के साथ बुधवारी बाजार गया था, जहां आइसक्रीम खाने के लिए मां का हाथ छुड़ाकर भाग रहा बच्चा 120 फीट रोड पर खुले नाले में गिर गया.
घटना की सूचना मिलते ही परिवार और स्थानीय लोगों ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी. इसके बाद दमकल विभाग, 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी गई. दमकल विभाग ने कैमरों की मदद से 6 घंटे से अधिक समय तक ड्रेनेज लाइन में तलाश की, लेकिन देर रात जब बच्चा नहीं मिला तो ऑपरेशन रोक दिया गया.
6 फरवरी गुरुवार की सुबह फिर से तलाश शुरू की गई. पानी का बहाव अधिक तेज होने के कारण लोगों को ड्रेनेज लाइन में उतारना मुश्किल है.
हालांकि, तीन दमकलकर्मियों को ऑक्सीजन किट पहनाकर सीवर लाइन में उतारने की तैयारी चल रही है और पूरे नाले तक तलाश की जाएगी. अगर वहां भी बच्चा नहीं मिला तो नाले के अंदर भी तलाश की जाएगी.
रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे अधिकारी (ETV Bharat) मुख्य अग्निशमन अधिकारी बसंत पारिख ने बताया कि जिस मैनहोल में बच्चा गिरा था, उसका ढक्कन किसी भारी वाहन के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था.
तीन दिन पहले मनाया गया थआ बच्चे का बर्थडे
परिवार के लोगों ने बताया कि तीन दिन पहले ही बच्चे का जन्मदिन मनाया गया था. बच्चे की दादी ने रोते हुए कहा, 'आप हमारे बच्चे को हमारे लिए ढूंढ़िए. हमारे बच्चे को वापस ले आइए. हमें और कुछ नहीं चाहिए."
उन्होंने बताया कि बुधवार को ननंद और भाभी दोनों यहां आए थे. इसके बाद उन्होंने आइसक्रीम ली और आइसक्रीम खाई. उन्होंने कहा, "मैंने बच्चे को आइसक्रीम दी और वह अपनी मां के पास भागते हुए गटर में गिर गया. उसका केवल एक जूता ही हमारे हाथ लगा है."
यह भी पढ़ें-चेकपॉइंट पर नहीं रुका ट्रक, सेना ने 23 km तक पीछा किया, चालक की मौत