लुधियाना:पंजाब के लुधियाना शहर के एक मोबाइल की दुकान में दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आई है. खबर के मुताबिक, ग्राहक बनकर आए लुटेरों ने पहले तो दुकान में घुसकर सामान चेक किया फिर अचानक से दुकानदार पर हमला कर दिया. पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि,ग्राहक बनकर घुसे दो लुटेरों ने कैसे दुकानदार के साथ मारपीट कर लूटपाट मचाने की कोशिश की. बदमाश बेहद फिल्मी अंदाज में चेहरे को ढककर दुकान के अंदर दाखिल हुए. पहले तो दुकानदार को लगा कि कोई आम ग्राहक उनसे मोबाइल खरीदने आया है. लुटेरों ने दुकानदार से मोबाइल दिखाने को कहा.मोबाइल दिखाने के बाद जैसे ही दुकानदार पीछे की ओर पलटा, उसी समय दो बदमाशों ने उन पर डंडे से हमला कर दिया. दुकानदार को उस समय कुछ समझ नहीं आया कि आखिर हो क्या रहा है. लेकिन उन्होंने तुरंत सब कुछ समझते हुए बड़ी बहादुरी से बदमाशों का मुकाबला किया. मारपीट के दौरान एक बदमाश को दुकानदार ने अपने काबू में कर लिया.