मुंबई :मुंबई एयरपोर्ट पर रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक ही रनवे पर दो विमान पहुंच गए. मामले को लेकर डीजीसीए के द्वारा जांच की जा रही है. घटना शनिवार की बताई गई है. बताया जाता है कि एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान के उतरने के एक मिनट से भी कम समय में एयर इंडिया का एक विमान उसी हवाई पट्टी पर उड़ान भरने लगा. इस संबंध में डीजीसीए ने घटना के समय एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) को सस्पेंड कर दिया है. वहीं इंडिगो ने भी मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है.
एक विमान के उतरने और दूसरे विमान के एक ही रनवे पर उड़ान भरने का कथित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. घटना के संबंध में डीजीसीए के अधिकारी बताया कि हम मामले की जांच कर रहे हैं और घटना में शामिल एटीसी को ड्यूटी से हटा दिया गया है. गौरतलब है कि मुंबई एयरपोर्ट एकल रनवे पर संचालित होता है, जिसें दो क्रॉसिंग रनवे हैं. इतना ही नहीं मुंबई एयरपोर्ट के एक रनवे आरडब्ल्यू27 पर प्रति घंटे करीब 46 आगमन और प्रस्थान होते हैं.