अहमदाबाद: वन विभाग ने गुजरात के गांधीनगर में साही (Porcupine) का शिकार कर रहे दो शिकारियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है, जब हाल ही में दो लोगों का संरक्षित पशु के शिकार करने का वीडियो वायरल हुआ था. जानकारी के मुताबिक शिकारी मांस के लिए साही का शिकार करते थे.
वायरल वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग की ओर से जांच की गई, जिसके बाद दो आरोपियों को पकड़ लिया गया. इन शिकारियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक वन विभाग ने मामले में मगोडी गांव के रहने वाले 48 वर्षीय सुरेशजी लाखाजी देवीपूजक और 31 वर्षीय रोहितकुमार प्रतापजी ठाकोर को गिरफ्तार किया है.
वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत एक संरक्षित है साही
बता दें कि साही वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत एक संरक्षित जानवर है. इसलिए इसका शिकार करना प्रतिबंधित है. गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.