लखनऊ: मंंगलवार को राजधानी के इंदिरानगर में पूर्व आईएएस अफसर देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे हत्याकांड का लखनऊ पुलिस ने खुलासा कर दिया. पूर्व आईएएस के ड्राइवर अखिलेश और उसके भाई रवि ने ही मोहिनी दुबे की थी. पुलिस ने अखिलेश, रवि और एक अन्य को गिरफ्तार किया है.
लखनऊ पुलिस के मुताबिक, गाजीपुर थानांतर्गत इंदिरानगर में शनिवार सुबह पूर्व आईएएस अधिकारी देवेंद्र नाथ दुबे की दूसरी पत्नी मोहिनी दुबे की हत्या लूट के इरादे से की गई थी. देवेंद्र नाथ दुबे के दोनो ड्राइवर अखिलेश और रवि ने उनके घर में रखे कैश और गहने लूटने के इरादे से एंट्री की थी, लेकिन मोहिनी दुबे ने उन्हें देख लिया. विरोध करने पर उन्होंने दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी. मंगलवार को लखनऊ के गाजीपुर इलाके में कल्याण अपार्टमेंट के पीछे मुठभेड़ में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
बता दें , इंदिरा नगर के सेक्टर-20 में शनिवार को पूर्व आईएएस अधिकारी देवेंद्र नाथ दुबे की 58 वर्षीय पत्नी मोहिनी दुबे की हत्या कर दी गई थी. उनका शव बाथरूम में बने चेंजिंग रूम में मिला था. वारदात के वक्त देवेंद्र नाथ दुबे घर पर नहीं थे, वो गोल्फ खेलने गए थे. जब वो वापस आए तो उन्होंने पत्नी मोहिनी की लाश देखी थी.
कैंट कनेक्शन ने पुलिस को लाई हत्यारों के करीब:जेसीपी ने बताया कैंट में हत्यारों का सीसीटीवी कैमरे में आने पर इस हत्याकांड का कैंट कनेक्शन सामने आया, क्योंकि कैंट में ही पूर्व आईएएस देवेंद्र नाथ दुबे के दोनो ड्राइवर अखिलेश और उसका भाई रवि जो बीते 13 वर्षों से उन्ही के साथ थे उनका भी घर कैंट के घोसियाने में ही था. जिस पर जांच तेज की गई और अखिलेश यादव, उसके भाई रवि व रंजीत को गिरफ्तार कर लिया गया. अखिलेश ने पूर्व आईएएस अफसर के घर से लूटे गए एक करोड़ के जेवर भी बरामद करवा दिए है.