नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के करीब 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को ईमेल के ज़रिए बम की धमकियां मिली हैं. आर.के. पुरम में DPS (दिल्ली पब्लिक स्कूल) और पश्चिम विहार में जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल को बम की धमकियां मिली हैं. दिल्ली पुलिस के अपडेट के मुताबिक DPS, जीडी गोयंका स्कूलों के अलावा मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल समेत 40 स्कूलों को भी ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली है.डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दल, पुलिस और फायर अधिकारी स्कूलों में मौजूद हैं. तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक मेल में लिखा गया है-
'आज दिल्ली में 40 से ज़्यादा स्कूलों को ई-मेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। मेल में लिखा है - "मैंने (स्कूल) इमारतों के अंदर कई बम लगाए हैं। बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह से छिपाए गए हैं। इससे इमारत को ज़्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन बमों के फटने से कई लोग घायल हो जाएँगे। अगर मुझे 30,000 डॉलर नहीं मिले तो मैं बम विस्फोट कर दूँगा.'
दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह ईमेल 8 दिसंबर को रात करीब 11:38 बजे आया था. इस बीच, मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल को भी ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली, मदर मैरी स्कूल ने कहा कि स्कूल में बम की धमकी के बारे में आज सुबह एक ईमेल मिला था. मदर मैरी स्कूल ने कहा, "प्रिय अभिभावकों, आज सुबह स्कूल में बम की धमकी के बारे में एक ईमेल प्राप्त हुआ है, इसलिए एहतियात के तौर पर छात्रों को तुरंत वापस भेजा रहा है. आपसे अनुरोध है कि कृपया अपने बच्चों को अपने-अपने बस स्टॉप से ले जाएं. फुटर पर, अभिभावकों से अनुरोध है कि कृपया अपने बच्चों को तुरंत आकर ले जाएं, बस रूट इंचार्ज आपको समय-समय पर बसों की आवाजाही के बारे में अपडेट देते रहेंगे".
सीएम आतिशी ने BJP पर साधा निशाना
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने X HANDLE पर लिखा-दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर की ऐसी बदहाल हालत पहले कभी नहीं देखी, उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. बीजेपी को दिल्ली वालों की सुरक्षा करने में नाकाम बताया.
अरविंद केजरीवाल ने X पर लिखा
'दिल्ली वालों ने दिल्ली में कानून व्यवस्था की इतनी बुरी हालत पहले कभी नहीं देखी. अमित शाह जी को आकर दिल्ली वालों को जवाब देना चाहिए'.
मनीष सिसोदिया ने कहा- दिल दहल जाता है
AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि क्या अब दिल्ली में हमारे बच्चे भी सुरक्षित नहीं है. दिल्ली में रंगदारी और धमकियों से आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है. ये सोचकर दिल दहल जाता है कि बच्चे स्कूल जाएं और खबर आए कि स्कूल में बम की धमकी मिली है.
स्कूल आते ही बच्चों को घर वापस भेजा गया
दिल्ली पुलिस ने कहा, "दिल्ली के कई स्कूलों को ईमेल के ज़रिए बम की धमकियाँ मिली हैं - स्कूल प्रशासन ने बच्चों को उनके घर वापस भेज दिया है. फायर विभाग और पुलिस को सूचित कर दिया गया है." इस बीच, स्कूल प्रशासन ने छात्रों को घर वापस भेज दिया है, जबकि पुलिस और अग्निशमन विभाग को भी सुबह 7 बजे सूचित कर दिया गया था. बता दें इससे पहले कई बार दिल्ली के स्कूलों, एयरपोर्ट, होटलों और अन्य जगहों पर बम की धमकियां मिल चुकी है. जो जांच के बाद झूठी साबित हुईं.