हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में मंगलवार को दो अलग-अलग हृदय विदारक घटना घटी. एक घटना में श्रद्धालु परिवार के दो बालक गंगा में डूब गए. जिसमें एक बाल का शव एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है. जबकि दूसरे के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. दूसरी घटना में आग से 20 झोपड़ियां जलकर राख हो गई. बताया जा रहा है कि चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ियों में आग लगी है.
पहला हादसा उत्तरी हरिद्वार के परमार्थ घाट पर हुआ. यूपी के कानपुर से परिवार कथा सुनने आया था. मंगलवार को परिवार वालों से नजर बचाकर 13 वर्षीय हर्ष पुत्र राकेश और 15 वर्षीय नमन पुत्र प्रदीप हरिद्वार के परमार्थ घाट पर गंगा नदी में नहाने चले गए. दोनों नदी में तैरने के प्रयास में डूब गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने एसडीआरएफ, डीप डाइविंग टीम ऋषिकेश और जल पुलिस हरिद्वार को घटना की सूचना दी. सभी ने मिलकर सर्च अभियान चलाया. कुछ समय बाद एसडीआरएफ ने 20 फीट गहराई से हर्ष का शव बरामद किया. वहीं, नमन की तलाश की जा रही है.