दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारी बारिश के बीच पुल पार कर रही ट्रॉली पलटी, 17 डूबे, 10 को किया रेस्क्यू - Gujarat - GUJARAT

Heavy Rain Gujarat: मोरबी के कलेक्टर ने बताया कि भारी बारिश के बीच बाढ़ग्रस्त पुल को पार कर रही एक ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट गई, जिससे उसमें सवार 17 लोग नदी में डूब गए.

पुल पार कर रही ट्रॉली पलटी
पुल पार कर रही ट्रॉली पलटी (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 26, 2024, 1:06 PM IST

Updated : Aug 26, 2024, 1:48 PM IST

अहमदाबाद: गुजरात के मोरबी 17 लोगों के डूबने के बाद सात लापता लोगों का पता लगाने के लिए सर्च और बचाव अभियान जारी है. इस संबंध में मोरबी के कलेक्टर ने सोमवार को बताया कि रविवार रात भारी बारिश के बीच नदी पर बाढ़ग्रस्त पुल को पार करते समय मोरबी के धवना गांव के पास एक ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट जाने से 17 लोगों के डूब गए.

मोरबी कलेक्टर केबी झावेरी ने बताया कि घटना के बाद सात लापता लोगों का पता लगाने के लिए सर्च और बचाव अभियान जारी है और अब तक 10 लोगों को बचा लिया गया है.

झावेरी ने कहा कि सुरेन्द्रनगर जिले में भारी बारिश के कारण पुल से बहुत अधिक पानी बह रहा था. इस बीच एक ट्रैक्टर, जो उस पुल से गुजर रहा था और पानी की फोर्स के कारण उससे जुड़ी ट्रॉली पलट गई. इस दौरान यात्रा कर रहे करीब 17 लोग डूब गए.

10 लोगों की जान बचाई
उन्होंने कहा, "हमारे ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर, तहसीलदार, चीफ ऑफिसर म्युनिसिपैलिटी, एसपी और मैं यहां पहुंचे. हमने अपने स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स को बुलाया. अब तक हमने 10 लोगों की जान बचाई जा चुकी है. हम बाकी लोगों को भी बचाने की कोशिश कर रहे हैं."

उन्होंने आगे कहा कि बचाव अभियान जारी है और राज्य सरकार बचाव अभियान को चलाने के लिए सभी सुविधाएं प्रदान कर रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य में भारी बारिश के मद्देनजर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी से बात की और उन्हें केंद्र सरकार से किसी भी आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया.

गृह मंत्री ने की सीएम भूपेंद्र पटेल से बात
बता दें कि भारी बारिश की वजह से गुजरात के कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं, जिसके चलते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष संघवी से बात की और उन्हें केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

सचिव राजकुमार अध्यक्षता में समीक्षा बैठक
इस बीच गुजरात में मौसम विभाग द्वारा भारी से बहुत भारी बारिश के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए 25 अगस्त को मुख्य सचिव राजकुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में गुजरात के मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़े विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों, सर्वेक्षण जिला कलेक्टरों और नगर आयुक्तों को संभावित खतरे के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी.

यह भी पढ़ें- लद्दाख में 5 नए जिले बनाएगी केंद्र सरकार, अमित शाह का ऐलान, जानें क्या होंगे इनके नाम

Last Updated : Aug 26, 2024, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details