अगरतला:त्रिपुरा में सियासी गर्मी बढ़ने वाली है. जानकारी के मुताबिक यहां की टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) के सुप्रीमो प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि पार्टी से किए गए वादे पूरे नहीं होते हैं तो उनकी पार्टी राज्य में सत्ता से बाहर होने के लिए तैयार है.
बता दें, टीएमपी ने 2023 का त्रिपुरा विधानसभा चुनाव अकेले लड़ा था और 13 सीटें जीतकर सबको चौंका दिया था. इसके बाद, पिछले साल लोकसभा चुनावों से ठीक पहले पार्टी भाजपा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में शामिल हो गई थी.
बुधवार को पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए देबबर्मा ने कहा, "हमने सुरक्षा, भूमि, शिक्षा, पहचान, त्रिपुरा स्वायत्त जिला परिषद (टीटीएएडीसी) को प्रत्यक्ष वित्त पोषण और संस्कृति के अधिकार मांगे हैं, जो स्पष्ट रूप से देश के खिलाफ नहीं हैं. ऐसा लगता है कि कुछ लोग हमें धोखा दे रहे हैं."
उन्होंने आगे कहा, "अगर हमें वादे के मुताबिक अधिकार नहीं दिए जा रहे हैं, तो हम सत्ता से बाहर रहने के लिए तैयार हैं. अगर हम अपने लोगों की मदद नहीं कर सकते तो सत्ता में रहने का कोई मतलब नहीं है. हमारे लिए राजनीति महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि लोगों के लिए सही मायने रखता है."
देबबर्मा ने पार्टी विधायकों और जिला परिषद (एमडीसी) के सदस्यों से सही समय पर सही निर्णय लेने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहने का आह्वान किया. उन्होंने आदिवासी परिषद क्षेत्रों में ग्राम समितियों के चुनाव कराने में "देरी" पर भी अपनी निराशा व्यक्त की.