हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में ट्रिपल मर्डर, बड़े ने छोटे भाई, उसकी पत्नी और बच्चे को मौत के घाट उतारा, तेजधार हथियार से हमला कर फरार - Triple Murder In Sonipat

Triple Murder In Sonipat: हरियाणा के सोनीपत में ट्रिपल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बड़े भाई ने छोटे भाई, उसकी पत्नी और उसके तीन महीने के बेटे की तेजधार हथियार से हत्या कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 23, 2024, 11:19 AM IST

सोनीपत में ट्रिपल मर्डर, बड़े ने छोटे भाई, उसकी पत्नी और बच्चे को मौत के घाट उतारा (Etv Bharat)

सोनीपत: बिंधरोली गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब बड़े भाई ने आपने छोटे भाई, उसकी पत्नी और उसके तीन महीने के बच्चे को तेजधार हथियार से हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद सोनीपत कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया है. फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस दावा है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सोनीपत में ट्रिपल मर्डर: मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत के बिंधरोली गांव के रहने वाले अमरदीप नाम का युवक सोनीपत नगर निगम में कौशल रोजगार कार्यालय के तहत परिवार पहचान पत्र विभाग में तैनात था. उसने मधु नाम की युवती के साथ इंटरकास्ट शादी की थी. दोनों के पास तीन महीने का एक बेटा भी था. किसी बात को लेकर अमरदीप का भाई मंदीप उससे रंजिश रखने लगा.

छोटे भाई, उसकी पत्नी और बच्चे की हत्या: देर रात जब अमरदीप घर के आंगन में सो रहा था, तब पहले तो मंदीप ने अमरदीप पर तेजधार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतारा और बाद में मधु और तीन महीने के मासूम शिवम को भी बेरहमी से मौत के घाट उतारा कर फरार हो गया. सुबह परिवार ने तीनों के शव खून से लथपथ हालत में देखा तो उनके होश उड़ गए और गांव में सनसनी का माहौल बन गया.

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन: वारदात की सूचना मिलने पर कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया. जांच अधिकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच की कई टीमें मंदीप की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने में जुटी है, ताकि उसकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो सके और इसका पता लगाया जा सके कि आखिरकार क्यों मंदीप ने इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया.

वारदात के बाद से आरोपी फरार: सोनीपत में तिहरे हत्याकांड की जानकारी देते हुए एसीपी मुकेश जाखड़ ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गांव बिंधरोली में मंदीप नाम के युवक ने अपने भाई अमरदीप, उसकी पत्नी मधु और उसके बेटे शिवम की तेजधार हथियार से हत्या कर दी है, मंदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- अपहरण कर युवक की हत्या, आरोपियों ने सिर और मुंह पर मारी ईंट, कैथल ड्रेन में फेंका शव - Youth murder in Kaithal

ये भी पढ़ें- करनाल में थार ने स्कूटी को 200 मीटर तक घसीटा, टक्कर के बाद अगले हिस्से में फंसा टू व्हीलर, स्कूटी सवार की मौत - Road accident in Karnal

ABOUT THE AUTHOR

...view details