सोनीपत: बिंधरोली गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब बड़े भाई ने आपने छोटे भाई, उसकी पत्नी और उसके तीन महीने के बच्चे को तेजधार हथियार से हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद सोनीपत कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया है. फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस दावा है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
सोनीपत में ट्रिपल मर्डर: मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत के बिंधरोली गांव के रहने वाले अमरदीप नाम का युवक सोनीपत नगर निगम में कौशल रोजगार कार्यालय के तहत परिवार पहचान पत्र विभाग में तैनात था. उसने मधु नाम की युवती के साथ इंटरकास्ट शादी की थी. दोनों के पास तीन महीने का एक बेटा भी था. किसी बात को लेकर अमरदीप का भाई मंदीप उससे रंजिश रखने लगा.
छोटे भाई, उसकी पत्नी और बच्चे की हत्या: देर रात जब अमरदीप घर के आंगन में सो रहा था, तब पहले तो मंदीप ने अमरदीप पर तेजधार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतारा और बाद में मधु और तीन महीने के मासूम शिवम को भी बेरहमी से मौत के घाट उतारा कर फरार हो गया. सुबह परिवार ने तीनों के शव खून से लथपथ हालत में देखा तो उनके होश उड़ गए और गांव में सनसनी का माहौल बन गया.