कोलकाता:बंगाल में लोकसभा चुनाव 2024 बाद हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. मुर्शिदाबाद के हरिहरपाड़ा के गजनीपुर इलाके में रविवार 9 जून को बदमाशों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. पहले से घात लगाए बदमाशों ने तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता हत्या कर दी. मोटरसाइकिल रोककर TMC कार्यकर्ता को नजदीक से कई गोलियां मारी गई. इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है. मृतक युवक की पहचान 32 वर्षीय सनातन मंडल के रूप में हुई है. सनातन मंडल हरिहरपारा के श्रीपुर पाराग्राम इलाके का रहने वाला था. वह पेशे से दूध का व्यापारी था.
मुर्शिदाबाद के हरिहरपाड़ा के गजनीपुर इलाके में रविवार 9 जून को बदमाशों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. पहले से घात लगाए बदमाशों ने तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है. मृतक युवक की पहचान 32 वर्षीय सनातन मंडल के रूप में हुई है. सनातन मंडल हरिहरपारा के श्रीपुर पाराग्राम इलाके का रहने वाला था. वह पेशे से दूध का व्यापारी था.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रविवार रात सनातन दो अन्य युवकों के साथ बाइक पर चोआ से श्रीपुर जा रहा था. गजनीपुर घोषपारा रोड से गुजरते समय खेत से कुछ बदमाशों ने उन पर गोली चला दी. इस घटना में सनातन घायल हो गया. जिसके बाद घायल अवस्था में उसे स्थानीय चिकित्सा केंद्र ले जाया गया. वहां उसकी हालत बिगड़ने पर सनातन को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
हरिहरपारा थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. बता दें, मुर्शिदाबाद में इस साल के लोकसभा चुनाव में कोई खून-खराबा नहीं हुआ. कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर जिले में स्वतंत्र और शांतिपूर्ण चुनाव हुए. लेकिन चुनाव खत्म होते ही मुर्शिदाबाद में हिंसा शुरू हो गई. इस हत्या के बाद से ही भाजपा और TMC के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है.