हैदराबाद: विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव अब हमारे बीच नहीं रहे. दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए सैकड़ों पन्ने भी कम पड़ेंगे. इसी कड़ी में मंगलवार शाम को मीडिया और मनोरंजन जगत के प्रतीक दिवंगत रामोजी राव की याद में एक विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रामोजी राव की स्मृति में भुवनेश्वर के जयदेव भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में 'ईटीवी ओडिया' सैटेलाइट चैनल के पूर्व साझेदार, रामोजी समूह के कर्मचारी और ओडिशा की मीडिया और मनोरंजन जगत की हस्तियां शामिल हुईं.
हर क्षेत्र में अद्धभुत योगदान
रामोजी राव के निधन से मीडिया जगत में शोक की लहर है. रामोजी राव एक ऐसे व्यवसायी के रूप में जाने जाते थे, जो इतने सारे क्षेत्रों को कवर करते थे, जिन्हें सूचीबद्ध करना मुश्किल है. एक ऐसे उद्यमी के रूप में जाने जाने वाले राव की अभिनव भावना ने उन्हें रामोजी समूह की स्थापना करने में मदद की, जो ना केवल हजारों लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करता है, बल्कि कई अन्य लोगों को अप्रत्यक्ष आर्थिक लाभ प्रदान करता है.
'हर सुबह सत्य की गूंज' से शुरूआत
रामोजी राव ने अगस्त 1974 में विशाखापत्तनम में ईनाडु की शुरुआत 'हर सुबह सत्य की गूंज' के आदर्श वाक्य के साथ की. ईनाडु अपने लॉन्च के चार साल के भीतर सबसे ज्यादा प्रसारित होने वाला तेलुगु अखबार बन गया. आज यह देश के अग्रणी अखबारों में से एक है. उन्होंने क्षेत्रीय पत्रकारिता में क्रांति लाते हुए विशेष जिला अखबार और निर्वाचन क्षेत्र के पन्ने शुरू किए. ईनाडु 23 केंद्रों से प्रकाशित होता है, जिसमें मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई और बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं.