रायपुर:बस्तर के जाने माने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध पत्रकारों का प्रदर्शन जारी है. रायपुर प्रेस क्लब में भी नम आंखों से मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर पत्रकारों ने मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की. श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकार राज्यपाल को ज्ञापन देने राजभवन पहुंचे. राजभवन पहुंचे पत्रकारों को वहां पर रोक दिया गया.
पत्रकार मुकेश चंद्राकर को रायपुर प्रेस क्लब में दी गई श्रद्धांजलि, राज्यपाल से मिलने पहुंचे जर्नलिस्ट - TRIBUTES PAID AT PRESS CLUB
राजभवन पहुंचे पत्रकारों ने राज्यपाल के सचिव से मिलने की मांग की. सचिव के मुलाकात नहीं करने पर पत्रकार धरने पर बैठ गए.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 4, 2025, 3:15 PM IST
|Updated : Jan 4, 2025, 5:06 PM IST
धरने पर बैठ गए पत्रकार: पत्रकार राज्यपाल को घटना से संबंधित ज्ञापन देने चाहते थे. बाद में पत्रकारों ने राज्यपाल के सचिव को बुलाने की मांग की. राज्यपाल के सचिव जब पत्रकारों का ज्ञापन लेने के लिए नहीं पहुंचे तब पत्रकार नाराज हो गए. पत्रकार राजभवन के गेट नंबर 3 पर धरने पर बैठ गए. पत्रकारों का कहना था कि अगर राज्यपाल राजभवन में नहीं हैं तो सचिव को ज्ञापन लेना चाहिए.
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हुई है हत्या: बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की लाश 3 तारीख को ठेकेदार के सेप्टिक टैंक से मिली. पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी के दिन से घर से लापता थे. मुकेश चंद्राकर के भाई ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. तलाशी के दौरान मुकेश चंद्राकर का शव सेप्टिक टैंक से 3 जनवरी की शाम को मिला था. आज मुकेश चंद्राकर का अंतिम संस्कार किया जाना है.