उत्तराखंड: लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी हो गई है. उत्तरकाशी से लेकर पिथौरागढ़ तक बर्फबारी हुई है. सीजन की पहली बर्फबारी से लोग खुश हैं. होटल कारोबारियों के साथ ही पर्यटन व्यवसायियों के भी चेहरे स्नो फॉल से खिल गए हैं.
उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी: उत्तराखंड में काफी इंतजार के बाद दिसंबर के दूसरे सप्ताह में सीजन की पहली बर्फबारी हो गई है. उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हो चुकी है. उम्मीद है कि इस महीने अब लगातार बर्फबारी होती रहेगी.
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में सीजन की पहली बर्फबारी (VIDEO- ETV Bharat) चारों धामों में बर्फबारी: इस सीजन की पहली बर्फबारी उत्तरकाशी जिले में हुई. चारधाम यात्रा के दो स्थल गंगोत्री और यमुनोत्री धामों में रविवार को ही बर्फबारी हो गई थी. इसके साथ ही उत्तरकाशी जिले के ऊंचे हिमालयी क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई.
चारों धामों में बर्फबारी (PHOTO- ETV BHARAT) हर्षिल घाटी भी बर्फ की चादर से ढक गई है. गंगोत्री का अधिकतम तापमान -3° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -12° सेल्सियस है. चारधामों में यमुनोत्री धाम सबसे ठंडा है. यहां अधिकतम तापमान -8° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -15° सेल्सियस है.
गंगोत्री और मां यमुना के शीतकालीन गद्दीस्थल खरसाली में बर्फबारी (PHOTO- ETV BHARAT) बदरी-केदार का प्रकृति ने किया श्रृंगार:सोमवार को बदरीनाथ और केदारनाथ धामों भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई. बर्फ से दोनों धामों का दृश्य देखने लायक है. बदरीनाथ धाम में ठंड का हाल ये है कि दोनों ही तापमान माइनस में चले गए हैं. बदरीनाथ धाम का अधिकतम तापमान -6° सेल्सियस है तो न्यूनतम तापमान -14° सेल्सियस चला गया है. ऐसे में यहां हर चीज जम जा रही है. केदारनाथ धाम का अधिकतम तापमान -6° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -14° सेल्सियस है.
बदरीनाथ -केदारनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. (PHOTO- ETV BHARAT+ मनोज सेमवाल स्थानीय निवासी) चोपता में हुआ हिमपात: रुद्रप्रयाग जिले के चोपता-दुगलबिट्टा में भी सीजन की पहली बर्फबारी हो गई है. मिनी स्विट्जरलैंड के रूप में प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता-दुगलबिट्टा में भी खूब बर्फबारी हो रही है. यहां बर्फबारी होने के बाद पर्यटकों का पहुंचना शुरू हो गया है. हिमालयी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के बाद निचले क्षेत्रों में जोरदार ठंड पड़ रही है. चोपता के हरे बुग्याल बर्फबारी के बाद अब सफेद नजर आ रहे हैं. पर्यटक स्थलों में बर्फबारी होने से स्थानीय व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं.
बर्फबारी के बाद चोपता का सुंदर दृश्य (PHOTO- ETV BHARAT) धनौल्टी में सीजन की पहली बर्फबारी: टिहरी जिले के धनौल्टी में भी बर्फबारी हुई है. हालांकि धनौल्टी जिस बर्फबारी के लिए जाना जाता है, वैसी बर्फबारी अभी तक नहीं हुई. इसके बावजूद सीजन की पहली बर्फबारी से लोग खुश हैं.
मसूरी में हुई बर्फबारी (PHOTO- ETV BHARAT) पहाड़ों की रानी भी बर्फबारी से खिली: देहरादून जिले के मसूरी में भी सीजन की पहली बर्फबारी हो गई है. मसूरी के आसपास के इलाकों लाल टिब्बा, कैमल बैक रोड, अटल गार्डन आदि जगह बर्फबारी से पहाड़ों की रानी की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं. मसूरी आए सैलानी स्नो फॉल का लुत्फ उठा रहे हैं. यहां के होटल व्यवसायियों और पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि अब फरवरी तक अच्छी बर्फबारी होती रहेगी, जिससे बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी आएंगे.
हर्षिल और चकराता में बर्फबारी (PHOTO- ETV BHARAT) चकराता में चकाचक बर्फबारी: देहरादून जिले के चकराता और उसकी चोटियों पर भी बर्फ गिरी है. यहां अक्टूबर अंतिम सप्ताह से लोग बर्फबारी की उम्मीद लगाए बैठे थे. काफी देर से हुई बर्फबारी के बाद लोग खुश हैं. बर्फबारी के दौरान पर्यटन स्थल चकराता का बड़ा क्रेज होता है. पर्यटक यहां से होटल और ट्रैवल व्यवसायियों से फोन करके बर्फबारी होने के बारे में पूछते हैं.
पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में बर्फबारी (PHOTO- ETV BHARAT) मुनस्यारी और आदि कैलाश भी बर्फ से ढके: कुमाऊं मंडल में भी सीजन का पहला स्नो फॉल हो चुका है. पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी और आदि कैलाश में रविवार देर रात्रि से लगातार बर्फबारी हो रही है. मुनस्यारी घूमने पहुंचे पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. बर्फबारी के कारण थल मुनस्यारी मोटर मार्ग बंद हुआ है.
आदि कैलाश के दोनों तापमान माइनस में:डीएम पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी ने बर्फबारी और ठंड को देखते हुए बचाव के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. आदि कैलाश में पहले ही तापमान माइनस में चल रहा था. अब बर्फबारी के बात आदि कैलाश का अधिकतम तापमान -21° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -31° सेल्सियस है.
रानीखेत के पास चौबटिया में बर्फबारी (PHOTO- ETV BHARAT) चौबटिया में गिरी बर्फ: अल्मोड़ा जिले की पर्यटन नगरी रानीखेत में भी अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. दोपहर छावनी क्षेत्र चौबटिया में सीजन की पहली बर्फबारी हुई. दूनागिरि, पांडवखोली तथा भटकोट की ऊंची पहाड़ियों में भी हिमपात हुआ. रानीखेत नगर में भी हल्की बारिश हुई. चौबटिया में मौसम की पहली बर्फबारी के कारण लोग खुश दिखाई दिए. काश्तकार भी बर्फबारी से खुश दिखाई दिये.
ये भी पढ़ें: