कोलकाता: पश्चिम बंगाल के लाखों लोग रविवार को टीएमसी की मेगा रैली में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता में जुटे, यह लोकसभा चुनावों में उल्लेखनीय प्रदर्शन के बाद टीएमसी का पहला शक्ति प्रदर्शन था. दूर-दराज के जिलों से टीएमसी समर्थक दो दिन पहले ही पहुंचने लगे थे. शहर में विभिन्न स्थानों पर बनाए गए शिविरों में ठहरे हुए थे. रैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की रूपरेखा पेश करेंगी.
टीएमसी नेताओं ने बताया कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी रैली को संबोधित कर सकते हैं. टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि 21 जुलाई को शहीद दिवस पर होने वाली रैली हमारे दिलों में खास जगह रखती है. हम इस दिन को अपने शहीदों को समर्पित करते हैं. जैसा कि हमारी पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा है, इस साल हम इस रैली को लोकसभा चुनावों में अपनी जीत को समर्पित करेंगे.