दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कित, कित, कित, कित... TMC नेता कल्याण बनर्जी का सदन में दिखा 'फनी' अंदाज, हंस-हंस कर लोटपोट हुए सांसद - Kalyan Benerjee - KALYAN BENERJEE

लोकसभा में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने मजाकिया अंदाज में बीजेपी पर निशाना साधा. इतना ही नहीं उन्होंने लोकसभा स्पीकर की ओर देखते हुए कहा कि यहां पर सबसे ज्यादा जेंटलमैन और स्मार्ट आप ही हैं.

kalyan benerjee
लोकसभा में बोलते TMC नेता कल्याण बनर्जी (Sansad TV)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 2, 2024, 2:43 PM IST

Updated : Jul 2, 2024, 6:07 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद सासंद कल्याण बनर्जी का एक बार फिर बहुत ही अलग अंदाज देखने को मिला. उनके इस अंदाज ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. दरअसल, टीएमसी सांसद ने मजाकिया अंदाज में बीजेपी के '400 पार' नारे पर तंज कसा.

कल्याण बनर्जी बीजेपी का मजाक उड़ाते हुए कित..कित...कित...कित...कित बोलने लगे. जैसे ही उन्होंने कित-कित बोलना शुरू किया. वैसे ही उनके आस-पास बैठे सांसद जोर-जोर से हंसने लगे. इस दौरान उन्होंने पूछा 'अबकी बार 400 पार' का क्या हुआ, खेला शुरू हो गया था और 240 सीट रहे गईं.

CISF के जवानों की गिरफ्तारी का उठाया मुद्दा
कल्याण बनर्जी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी बैसाखी के सहारे सरकार चला रही है. उन्होंने पीएम मोदी से पूछा कि आप विपक्षी दलों से इतनी नफरत क्यों करते हैं. आप क्यों सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओं से नफरत करते हैं. मैंने 10 साल में प्रधानमंत्री से विपक्षी नेताओं के लिए कभी अच्छे शब्द नहीं सुने. मुझे इसका दुख है.

लोकसभा में बोलते TMC नेता कल्याण बनर्जी (Sansad TV)

उन्होंने बताया कि आप (BJP) पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी से, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल, यूपी में अखिलेश यादव से, झारखंड में हेमंत सोरेन, महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे से और तमिलनाडु में एमके स्टालिन से नफरत करते हैं. आज वक्त आ गया है कि आप खुद में झांकेगे. आपके घमंड ने देशभर में प्रधानमंत्री को लोकप्रियता को कम कर दिया है.

यहां आपसे ज्यादा स्मार्ट कोई नहीं
इतना ही नहीं टीएमसी सांसद ने लोकसभा स्पीकर की ओर देखते हुए कहा, "सर हम आपको ही देख रहे हैं. हम किसी और को नहीं देख रहे. यहां आपसे ज्यादा स्मार्ट और जैंटलमैन नहीं है. यहां अच्छी ऐक्ट्रेस भी हैं, लेकिन हम उनको नहीं, आपको ही देखते हैं .

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब कल्याण बनर्जी ने इस अंदाज में अपनी बात रखी हो. इससे पहले उन्होंने संसद परिसर में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल की थी. इसके चलते वह विवादों में घिर गए थे. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस सांसद ने कहा था कि 'मिमिक्री' करना एक तरह की अभिव्यक्ति है और मौलिक अधिकार है.

यह भी पढ़ें- 'स्पीकर को टिप्पणियां हटाने की शक्ति, लेकिन...' राहुल गांधी ने ओम बिरला को लिखा पत्र

Last Updated : Jul 2, 2024, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details