दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'ममता सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा और अविश्वास', TMC सांसद का दावा, पार्टी से देंगे इस्तीफा - RG Kar Rape Case - RG KAR RAPE CASE

TMC MP Jawhar Sircar To Resign: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता जवाहर सरकार ने रविवार को कहा कि वह कोलकाता में डॉक्टर के रेप और हत्या के बाद राज्यसभा से इस्तीफा देंगे. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन कुछ खास लोगों और भ्रष्ट लोगों के अनियंत्रित दबंग रवैये के खिलाफ है.

जवाहर सरकार
जवाहर सरकार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 8, 2024, 1:14 PM IST

Updated : Sep 8, 2024, 1:28 PM IST

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता जवाहर सरकार ने रविवार को कहा कि वह कोलकाता में डॉक्टर के रेप और हत्या के बाद राज्यसभा से इस्तीफा देंगे. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक पत्र भी लिखा, जिसमें उनसे राज्य को बचाने के लिए कुछ करने का आग्रह किया गया.

राजनेता ने कहा कि वह दिल्ली जाकर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को अपना इस्तीफा सौंपेंगे. पत्र में उन्होंने लिखा कि उन्हें लगा था कि ममता बनर्जी 'पुरानी ममता स्टाइल' में हस्तक्षेप करेंगी. उन्होंने कहा, "मुझे लगा था कि आप पुरानी ममता स्टाइल में चल रहे आंदोलन में हस्तक्षेप करेंगी, लेकिन मैंने ऐसा दिखाई नहीं दिया."

सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा
उन्होंने कहा कि यह आंदोलन कुछ खास लोगों और भ्रष्ट लोगों के अनियंत्रित दबंग रवैये के खिलाफ है. जवाहर सरकार ने दावा किया कि सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा और अविश्वास है. टीएमसी नेता ने पत्र में लिखा है कि आरजी कर अस्पताल में हुई भयानक घटना के बाद से मैं एक महीने तक धैर्यपूर्वक पीड़ा झेलता रहा हूं और ममता बनर्जी की पुरानी शैली में आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों के साथ आपके सीधे हस्तक्षेप की उम्मीद कर रहा था. हालांकि ऐसा नहीं हुआ है.

ममता सरकार ने देर से उठाए कदम
टीएमसी सांसद ने कहा कि सरकार अब जो भी दंडात्मक कदम उठा रही है, वह बहुत कम और काफी देर से उठाया गया कदम है.उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने अनुचित प्रशासनिक कार्रवाई करने वालों को दंडित किया होता तो राज्य में सामान्य स्थिति पहले ही लौट आती. उन्होंने कहा कि वह अपने इस्तीफे के बाद खुद को राजनीति से पूरी तरह से अलग कर लेंगे.

क्या है मामला?
बता दें कि बीते 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ट्रेनी लेडी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या का मामला सामने आया था. पुलिस ने मामले में संजय रॉय नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.हालांकि, हत्या के बाद अस्पताल प्रशासन और कोलकाता पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में है.

अस्पताल के पूर्व प्राचार्य डॉ. संदीप घोष ने कथित तौर पर हत्या को आत्महत्या के रूप में पेश करने की कोशिश की. इतना ही नहीं पीड़ित परिवार को अपनी बेटी का शव देखने के लिए तीन घंटे से अधिक समय तक इंतजार करना पड़ा था. शव मिलने के करीब 14 घंटे बाद हत्या की एफआईआर दर्ज की गई.

सीबीआई ने पिछले महीने अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं के लिए डॉ संदीप घोष को गिरफ्तार किया था. घटना को लेकर डॉक्टर और नागरिक कई हफ्तों से इस चौंकाने वाली घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Kolkata Rape-Murder Case: पीड़िता ने कैसे बिताया अपना आखिरी दिन? सहकर्मियों में बताई एक-एक बात

Last Updated : Sep 8, 2024, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details